Credit Cards

Vodafone ने Indus Towers से किया एग्जिट, 2800 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी; 890 करोड़ का बकाया चुकाया

Vodafone के पास अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इनडायरेक्ट सब्सिडियरीज- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से Indus Towers में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वोडाफोन ने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाई है

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 6:52 PM
Story continues below Advertisement
वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

ब्रिटेन की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्जदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

कंपनी ने कहा, “वोडाफोन ग्रुप ने घोषणा की है कि उसने 5 दिसंबर, 2024 को इंडस टावर्स लि. (इंडस) में अपने बाकी 7.92 करोड़ शेयरों की प्लेसिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली। यह इंडस की शेष शेयर कैपिटल का 3.0 प्रतिशत है।”

वोडाफोन के पास अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इनडायरेक्ट सब्सिडियरीज- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से इंडस टावर्स में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


Vodafone Idea में बढ़ाई हिस्सेदारी

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, “बाकी राशि (19.1 अरब रुपये या 22.5 करोड़ डॉलर) का इस्तेमाल शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों की खरीद करने के लिए किया गया है। इससे वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 प्रतिशत से बढ़कर 24.39 प्रतिशत हो गई है।” वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन की ओर से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल इंडस को सर्विस समझौते के बकाया भुगतान के लिए किया है।

SpiceJet बंद पड़े 10 और एयरक्राफ्ट करेगी चालू, शेयर 6% लुढ़का

10 जनवरी को वोडाफोन आइडिया के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई और यह बीएसई पर 7.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 54000 करोड़ रुपये है। एक साल में शेयर 52 प्रतिशत नीचे आ चुका है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 19.15 रुपये है, जो 28 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 6.60 रुपये 22 नवंबर 2024 को देखा गया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।