Vodafone Idea Share Price: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अब फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। इसके साथ ही कंपनी अब 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा फंड जुटाने वाली है। इसकी ंमंजूरी भी दी जा चुकी है। कंपनी ने अब ऐलान करते हुए कहा है कि उसके बोर्ड ने प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप से 2075 करोड़ रुपये जुटाने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही अधिकृत शेयर पूंजी को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी भी दे दी है।