Credit Cards

Vodafone Idea Share Price: Q3 नतीजे पर शेयर धड़ाम, बिकवाली की आंधी में 8% से अधिक टूटे भाव

Vodafone Idea Share Price: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में वोडाफोन आइडिया का रेवेन्यू भी बढ़ा और ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी बढ़ा। इसके बावजूद आज वोडाफोन आइडिया का शेयर आज तेजी से फिसलकर 8 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। जानिए इसके नतीजे में ऐसा क्या रहा जिसने बिकवाली का दबाव बनाया और आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Share Price: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के अगले दिन आज वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा।

Vodafone Idea Share Price: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के अगले दिन आज वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। दिसंबर तिमाही में इसके घाटे में मामूली रिकवरी हुई जिसने घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबाव के साथ मिलकर शेयरों पर तगड़ा स्ट्राइक कर दिया। आज बीएसई पर यह 4.65 फीसदी की गिरावट के साथ 8.41 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.16 फीसदी की गिरावट के साथ 8.10 रुपये के भाव तक टूटकर आ गया था। एक साल के रिकॉर्ड हाई से यह 56 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। पिछले साल 28 जून 2024 को यह एक साल के हाई 19.15 रुपये और 22 नवंबर 2024 को एक साल के निचले स्तर 6.60 रुपये पर था।

Vodafone Idea के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?

दिसंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 6,986 करोड़ रुपये से गिरकर 6,609 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी उछलकर 11,117 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू भी टैरिफ हाइक और हायर प्लान में ग्राहकों के अपग्रेड करने के चलते 4.7 फीसदी उछलकर 173 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि जियो के प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू 203.3 रुपये और एयरटेल के 245 रुपये के मुकाबले यह काफी कम रहा। टेलीकॉम कंपनी का ईबीआईटीडीए भी तिमाही आधार पर 4,549.8 करोड़ रुपये से सुधरकर 4,712.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा का कहना है कि निवेश बढ़ाया जा रहा है और आने वाली तिमाहियों में कैपिटल एक्सपेंडिचर के स्पीड में और तेजी आने वाली है। इसके अलावा कुछ जगहों पर 5जी सेवाओं को भी शुरू करने का काम चल रहा है। अक्षय ने उम्मीद जताई है कि ऑपरेशनल और फाइनेंशियल, दोनों लेवल पर और सुधार होगा। दिसंबर तिमाही के आखिरी में कंपनी का कर्ज 2330 करोड़ रुपये रहा। इसके 19.98 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं जिसमें से करीब 63 फीसदी 4जी और 5जी सब्सक्राइबर्स हैं।

क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने वोडा आइडिया की अंडरपरफॉर्म रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका टारगेट प्राइस 6 रुपये फिक्स किया है। यह टारगेट प्राइस मौजूदा लेवल से करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है।

Bharti Airtel Q3 results: दिसंबर तिमाही में 505% बढ़ा नेट प्रॉफिट, ARPU बढ़कर 245 रुपये पर

Vodafone Idea Q3 results: दिसंबर तिमाही में कम हुआ घाटा, ARPU बढ़कर 173 रुपये पर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।