Get App

Stock Crash: वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% क्रैश, बाजार खुलते ही बेचने की लगी होड़, जानें कारण

Vodafone Idea Shares: भारी कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 26 अगस्त को तेज गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट तब आई जब केंद्र सरकार के टेलीकॉम मिनिस्टर ऑफ स्टेट चंद्र एस पेम्मासानी ने कंपनी के लिए किसी भी तरह की और सरकारी राहत की संभावना से पूरी तरह नकार दिया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 10:24 AM
Stock Crash: वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% क्रैश, बाजार खुलते ही बेचने की लगी होड़, जानें कारण
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले सप्ताह तेज उछाल देखने को मिला था

Vodafone Idea Shares: भारी कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 26 अगस्त को तेज गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट तब आई जब केंद्र सरकार के टेलीकॉम मिनिस्टर ऑफ स्टेट चंद्र एस पेम्मासानी ने कंपनी के लिए किसी भी तरह की और सरकारी राहत की संभावना से पूरी तरह नकार दिया। सुबह 10 बजे के करीब, वोडाफोन आइडिया के शेयर 9.05 फीसदी की गिरावट के साथ 6.73 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इससे पहले वोडाफोन के शेयरों में पिछले दो दिनों में 16 फीसदी की ताबड़तोड़ देखने को तेजी मिली। पिछले छह कारोबारी दिनों में वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने कुल मिलाकर लगभग 20% की बढ़त दर्ज की थी। इसमें से पांच दिन कंपनी के शेयर हरे निशान में बंद हुए थे।

राज्य मंत्री चंद्र एस पेम्मासानी ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में सोमवार को साफ किया कि सरकार वोडाफोन आइडिया के लिए किसी और राहत पैकेज पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, "हम जो कुछ भी करना चाहते थे, वह पहले ही किया जा चुका है।"

पेम्मासानी ने का यह बयान 2021 के उस राहत पैकेज की ओर इशारा करता है, जिसमें कंपनी के ₹53,000 करोड़ के बकाया को सरकारी इक्विटी में बदला गया था। इस कदम से सरकार को वोडाफोन आइडिया में 49% तक की हिस्सेदारी मिली और वह कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें