Credit Cards

Vodafone Idea के शेयरों में बड़ी डील, 10 ट्रांजैक्शन में बेचे गए ₹823 करोड़ के शेयर, भाव 5% टूटा

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक टूटकर 7.46 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में टेलीकॉम कंपनी के लगभग 103 करोड़ शेयरों को लेनदेन हुआ

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 59.06 लाख छोटे निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक टूटकर 7.46 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में टेलीकॉम कंपनी के लगभग 103 करोड़ शेयरों को लेनदेन हुआ, जो कंपनी की 1.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों की खरीद-फरोख्त कुल 10 ट्रांजैक्शन में हुई।

इन शेयरों को 7.98 रुपये से औसत भाव पर खरीदा-बेचा गया, जिससे इस ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू करीब 823 करोड़ रुपये बैठती है। हालांकि इन शेयरों के खरीदारों और बेचने वालों के नाम से जुड़ी जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई थी।

वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में सरकार के 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। इसके बाद, कर्ज में डूबी इस टेलीकॉम ऑपरेटर में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो गई है।


टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने जनवरी महीने में 13.4 लाख यूजर्स को खो दिए।

मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 59.06 लाख छोटे निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है। छोटे निवेशकों या रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनका कुल शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये से कम होता है।

भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने भी मार्च तिमाही के अंत में वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी के शेयर में कुल 32 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेश किया हुआ है, जिनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 4.5% है। इससे पहले दिसंबर तिमाही के अंत में 28 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पास कंपनी की 3.6% हिस्सेदारी थी।

NSE पर दोपहर 2.09 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 4.92 फीसदी की गिरावट के साथ 7.54 रुपये के भाव पर बंद हुए। फिलहाल यह शेयर अपने 52-हफ्तों के उच्चतम स्तर 19.18 रुपये से करीब 60 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: ₹10 लाख करोड़ स्वाहा! शेयर बाजार इन 5 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।