Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 7% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से मिली एक बड़ी राहत के बाद आई है। कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार 27 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजे एक बयान में बताया कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने स्पेक्ट्रम नीलामी के जरिए हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा कराने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 2012, 2014, 2015, 2016 और 2021 में आयोजित नीलामी के जरिए जीते स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करने की शर्त माफ की है। नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के लिए यह एक बड़ी राहत है।
वोडाफोन आइडिया को इन सभी नीलामी की इनस्टॉलमेंट शुरू होने से 13 महीने पहले प्रत्येक स्पेक्ट्रम किस्त के लिए कुल लगभग 24,800 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी थी। कंपनी ने बयान में कहा, "नए नियमों व शर्तों के बारे में हमारी समझ के मुताबिक, ऊपर बताए गए पांच नीलामियों में से 2012, 2014, 2016 और 2021 की नीलामी के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को अब कोई बैंक गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी।"
हालांकि, सिर्फ 2015 की नीलामी के लिए कंपनी को कुछ बैंक गारंटी अभी भी जमा करनी पड़ सकती है और इसकी अंतिम राशि तय करने के लिए हम टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साथ चर्चा कर रहे हैं। वोडाफोन आइडिया ने अपने बयान में कहा, "बैंक गारंटी माफी का यह कदम टेलीकॉम इंडस्ट्री को सरकार की ओर से लगातार मिल रहे सपोर्ट का स्पष्ट संकेत है।"
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने बैंक गारंटी की आवश्यकता को माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। मनीकंट्रोल ने बताया था कि इस कदम से वित्तीय संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vi) को सबसे अधिक राहत मिलेगी, जिसे लगभग 24,700 करोड़ रुपये का लाभ होने की उम्मीद है और इससे बैंक भी कंपनी को अतिरिक्त कर्ज दे सकेंगे।
सुबह 11 बजे के करीब, वोडाफोन आइडिया के शेयर एनएसई पर 5.49 फीसदी की तेजी के साथ 7.88 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 53.65 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।