वोडाफोन आइडिया का नया प्लान, इन घरेलू कंपनियों से खरीदेगी नेटवर्क इक्विपमेंट; खर्च घटेगा और 4G-5G रोलआउट होगा तेज
वोडाफोन आइडिया अब भारतीय कंपनियों से नेटवर्क इक्विपमेंट खरीदने का प्लान रही है। इसका मकसद खर्च घटाना, 4G-5G रोलआउट को तेज करना और ‘मेड इन इंडिया’ टेक्नोलॉजी से नेटवर्क को मजबूत बनाना है। जानिए पूरी डिटेल।
वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार के खास दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 1.12% की बढ़त के साथ 9.04 रुपये पर बंद हुए।
भारी कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया (Vodafone Idea -Vi) अब खर्च घटाने के लिए नए प्लान बना रही है। वह अपने नेटवर्क के विस्तार और लोकलाइजेशन के लिए भारतीय नेटवर्क इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स पर अधिक भरोसा कर रही है। इनमें Tejas Networks, HFCL और HCLTech जैसे नाम शामिल हैं।
वोडाफोन आइडिया का लक्ष्य लागत घटाना, रोलआउट की गति बढ़ाना और 4G-5G इंफ्रास्ट्रक्चर को ‘मेड इन इंडिया’ टेक्नोलॉजी से मजबूत करना है। यह कदम Vi के टर्नअराउंड प्लान के तहत एक अहम रणनीतिक बदलाव दिखाता है।
ट्रायल और साझेदारी का विस्तार
Moneycontrol को सूत्रों ने बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने एक सर्कल में Tejas Networks के 4G और 5G वायरलेस इक्विपमेंट का ट्रायल शुरू कर दिया है। अगर प्रदर्शन अच्छा रहा, तो कंपनी आगे बड़े कमर्शियल ऑर्डर देने पर विचार कर सकती है।
एक सूत्र ने कहा, 'Vodafone Idea अब जहां भी मुमकिन हो, भारतीय वेंडर्स के साथ काम करना चाहती है। इससे लागत तो घटेगी ही, इक्विपमेंट को बाजार में जल्दी उतरा भी जा सकेगा। हम फिलहाल एक सर्कल में Tejas के 4G और 5G इक्विपमेंट का ट्रायल कर रहे हैं। अगर यह हमारी जरूरतों के हिसाब से बढ़िया टेक्नोलॉजी साबित होती है, तो हम इसे बड़े पैमाने पर अपनाने में खुशी महसूस करेंगे।'
कंपनी पहले से ही Tejas के पैकेट और ऑप्टिकल ट्रांसमिशन गियर और राउटर्स का इस्तेमाल अपने बैकहॉल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कर रही है और अब ऑर्डर वॉल्यूम को काफी बढ़ा रही है।
घरेलू टेक्नोलॉजी कंपनियों पर भरोसा
Tejas के अलावा Vi अब अन्य भारतीय टेक्नोलॉजी प्लेयर्स के साथ साझेदारी बढ़ा रही है। HCLTech को Self-Optimising Network (SON) टेक्नोलॉजी के लिए चुना गया है। वहीं, HFCL को Vi के 5G नेटवर्क के लिए IP/MPLS राउटर्स की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ये कंपनियां अब उन मल्टीनेशनल सप्लायर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो पहले से Vi के कई सर्कलों में काम कर रही हैं।
एक अन्य सूत्र ने बताया, 'सिर्फ Tejas ही नहीं, Vi अन्य भारतीय वेंडर्स के साथ भी कमर्शियल टाई-अप्स तलाश रही है। उदाहरण के लिए, HCL को SoN टेक्नोलॉजी के लिए चुना गया है जबकि HFCL 5G नेटवर्क के लिए राउटर्स दे रही है।'
Tejas Networks की रणनीति
Tejas Networks के चीफ स्ट्रैटेजी एंड बिजनेस ऑफिसर संजय मलिक ने Moneycontrol से कहा कि कंपनी अब भारत के प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ भी एंगेज कर रही है। हालांकि, उन्होंने Vodafone Idea का नाम नहीं लिया।
मलिक ने कहा कि BSNL फिलहाल उनका एंकर कस्टमर है। उसके साथ 97,000 से ज्यादा 4G साइट्स पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 2026 हमारे लिए टर्निंग पॉइंट होगा, जब प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां हमारे नेटवर्क सॉल्यूशंस को बड़े पैमाने पर अपनाएंगी। प्राइवेट ऑपरेटर्स अब Tejas और TCS द्वारा बनाए गए 4G-5G स्टैक पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने इसका ट्रायल किया है और नतीजे से संतुष्ट हैं। अब कमर्शियल एंगेजमेंट्स शुरू हो चुके हैं और जल्द ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।'
नेटवर्क विस्तार की योजना और फंडिंग
वोडाफोन आइडिया 17 प्रायोरिटी सर्कल में 4G और 5G इक्विपमेंट लगा रही है, ताकि नेटवर्क एक्सपीरियंस बेहतर हो और ग्राहक कम न हों। इसके लिए Vi ने 2024 में Nokia, Ericsson और Samsung के साथ 3.6 अरब डॉलर का समझौता किया था। इसके तहत तीन साल तक इक्विपमेंट की सप्लाई होगी।
Vi का पूरे साल का कैपेक्स गाइडेंस ₹7,500-8,000 करोड़ है, जिसमें से लगभग ₹5,000 करोड़ पहले ही FY26 की पहली छमाही में खर्च किए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, 'पहले हाफ का गाइडेंस करीब ₹5,000 करोड़ का था और कंपनी उसी ट्रैक पर है। बाकी कुछ हजार करोड़ रुपये दूसरी छमाही में लगाए जाएंगे।'
Vi के प्रवक्ता ने Moneycontrol को बताया, 'हमारे लिए उच्च गुणवत्ता, प्रदर्शन और सेवा के मानक सबसे महत्वपूर्ण हैं। हम उन सभी वेंडर्स के साथ काम करते हैं जो इन मानकों को पूरा करते हैं। फिर चाहे वे भारतीय हों या विदेशी।'
फंडिंग के लिए तीन ऑप्शन पर विचार
वोडाफोन आइडिया फिलहाल अलग-अलग फंडिंग ऑप्शन की भी तलाश में है। इनमें डेट, नॉन-बैंकिंग इंस्टीट्यूशं और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर्स शामिल हैं। अगस्त 26 की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi लगभग ₹5,000 करोड़ के डेट फाइनेंसिंग सौदे के एडवांस स्टेज में है। एक सूत्र ने कहा, 'हालांकि तत्काल फंडिंग की जरूरत है, लेकिन मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए कैपेक्स प्लान पर असर नहीं पड़ेगा। हम मार्च 2026 तक फंडेड हैं।'
नेटवर्क विस्तार कुछ समय के लिए धीमा हुआ था जब कंपनी ने 16,500 साइट्स का काम पूरा किया थ। हालांकि, अब रोलआउट फिर से शुरू हो चुका है। एक सूत्र ने बताया, 'अब यह ट्रैक पर है और अगले एक से दो क्वार्टर्स में 8,000-10,000 नई साइट्स रोलआउट करने की योजना है।'
Vi 5G लॉन्च और CEO का संदेश
Diwali पर ग्राहकों को भेजे संदेश में Vodafone Idea के CEO अभिजीत किशोर ने Vi 5G लॉन्च को 'विकास और परिवर्तन का नया अध्याय' बताया और बेहतर ग्राहक अनुभव का वादा किया।
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए एक खास समय है क्योंकि यह विकास और परिवर्तन के नए अध्याय की शुरुआत है। Vi 5G के लॉन्च और देशभर में 5G/4G नेटवर्क विस्तार के साथ हम पहले से अधिक मजबूत और तेज हैं, हर दिन लाखों ग्राहकों को जोड़ रहे हैं।'
अगस्त में CEO बने किशोर ने कहा कि Vi के AI-आधारित नेटवर्क रियल-टाइम में परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और वर्तमान में 1.2 अरब लोगों को कवरेज दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 प्रायोरिटी सर्कलों और 29 शहरों में 5G रोलआउट से ग्राहक अनुभव बेहतर हुआ है, ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ रहा है और ब्रांड पर विश्वास लौट रहा है।
एक सूत्र के मुताबिक, 'जहां भी 5G लागू हुआ है, वहां ट्रैफिक तेजी से बढ़ा है। फोकस कवरेज बढ़ाने पर है, खासकर ग्रामीण इलाकों में 4G विस्तार और शहरी इलाकों में 5G क्षमता बढ़ाने पर।'
वोडाफोन आइडिया के शेयरों का हाल
वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार के खास दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 1.12% की बढ़त के साथ 9.04 रुपये पर बंद हुए। बीते 1 महीने में स्टॉक 7.27% और 6 महीने में 11.52% बढ़ा है। वहीं, 1 साल में वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 5.88% ऊपर गया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 10.47 रुपये और लो लेवल 6.12 रुपये है। वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप 97.40 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।