प्रमोटर ने ₹600 करोड़ में बेची 8% हिस्सेदारी, 1 साल में गिरकर आधा हुआ स्टॉक

Voltamp Transformers में प्रमोटर कुंजल पटेल ने 600 करोड़ रुपये में 7.8% हिस्सेदारी बेची है। यह स्टॉक एक साल में गिर आधा हो चुका है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:23 PM
Story continues below Advertisement
Voltamp का शेयर 3.53 प्रतिशत गिरकर 7,503 रुपये पर बंद हुआ।

Voltamp Promoter Stake Sale: प्रमोटर कुंजल पटेल ने 9 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए Voltamp Transformers में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 600 करोड़ रुपये में बेच दी।

लेन-देन के बाद कंपनी का शेयर 3.53 प्रतिशत गिरकर 7,503 रुपये पर बंद हुआ, जो इस साल 9 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। शेयर ने एनएसई पर बोलिंजर बैंड के निचले स्तर को तोड़ा, जिससे लगातार चौथे सत्र में डाउनट्रेंड जारी रहा।

किस भाव पर हुई डील


कुंजल ललितकुमार पटेल ने कुल 7,88,686 इक्विटी शेयर (7.8% हिस्सेदारी) 7,605.91 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे, जिनकी कुल कीमत 599.86 करोड़ रुपये रही। CNBC-Awaaz ने 8 सितंबर को रिपोर्ट किया था कि प्रमोटर 7.88 लाख शेयर तक ब्लॉक डील्स के जरिए बेच सकते हैं।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, Prudential Assurance Company, UTI स्मॉल कैप फंड, Bajaj Allianz लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स Mauritius ने कुल 4,77,770 शेयर (4.72% हिस्सेदारी) 363.33 करोड़ रुपये में खरीदे।

प्रमुख खरीदारों की जानकारी

Prudential Assurance Company सबसे बड़ा खरीदार रही, जिसने 1.5% हिस्सेदारी 115.6 करोड़ रुपये में खरीदी। Bajaj Allianz Life Insurance Company ने 1.29% हिस्सेदारी 99.6 करोड़ रुपये में खरीदी।

जून 2025 तक Voltamp में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 37.8 प्रतिशत थी। UTI Mutual Fund और Aditya Birla Sun Life Insurance Company ने क्रमशः 1.16 प्रतिशत और 1.36 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी।

Voltamp Transformers शेयर

Voltamp का शेयर 3.53 प्रतिशत गिरकर 7,503 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 7.21% गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 27.81% गिरा है। वहीं, बीते 1 साल में स्टॉक लगभग आधा हो गया है। इस दौरान इसमें 45.45% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक 12.90% ऊपर गया है।

Stocks to Watch: बुधवार 10 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Voltamp Transformers का बिजनेस

Voltamp Transformers भारत की एक बड़ी पावर ट्रांसफार्मर कंपनी है। यह हाई-वोल्टेज और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर बनाती है और बिजली उत्पादन और सप्लाई करने वाली कंपनियों को देती है। इसके ग्राहक पावर जनरेटर्स, डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां और इंडस्ट्रियल यूनिट्स हैं। कंपनी की अच्छी इंजीनियरिंग और आधुनिक फैक्ट्री इसे भारत और विदेशों में मजबूत बनाती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 09, 2025 11:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।