Credit Cards

अमेरिका में शुरू हुई यह जांच, धड़ाम हो गए Waaree और Premier Energies के शेयर

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर आज बिकवाली की तगड़ी आंधी में धड़ाम से गिर गए। यह आंधी अमेरिका से इन कंपनियों के हिसाब से एक बैड न्यूज के चलते आई है। जानिए कि अमेरिका में ऐसा क्या हुआ कि उसका झटका समंदर पार यहां घरेलू मार्केट में वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों पर दिखा?

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स के एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच शुरू की तो भारत में वारी एनर्जीज ( Waaree Energies) और प्रीमियम एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर धड़ाम से गिर गए।

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स के एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच शुरू की है। इस जांच ने भारत में भी खलबली मचा दी। इसके चलते वारी एनर्जीज ( Waaree Energies) और प्रीमियम एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर धड़ाम से गिर गए और 5% तक टूट गए। वारी एनर्जीज की बात करें तो बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 5.24% टूटकर ₹2922.65 तक आ गया तो प्रीमियर एनर्जीज के शेयर भी 2.65% फिसलकर ₹988.65 तक आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए हैं। आज वारी एनर्जीज के शेयर 4.61% की गिरावट के साथ ₹2942.25 पर बंद हुए हैं तो प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 1.29% की फिसलन के साथ ₹1002.50 पर।

क्यों शुरू हुई है अमेरिका में जांच?

अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स की एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच शुरू की है। इसमें यह चेक किया जा रहा है कि कहीं इन्हें इंडोनेशिया, भारत और पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस) में असेंबल तो नहीं किया गया है। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट की साइट पर मौजूद नोट के मुताबिक भारत अपने सोलर सेल को 123% मार्जिन और 2% के सब्सिडी रेट से अमेरिकी में डंप कर रहा है। जो जांच चल रही है, उसमें भारतीय सोलर सेल की अमेरिका में एंट्री को लेकर शुरुआती रिपोर्ट 2 सितंबर 2025 को जारी होगी।


Waaree और Premier Energies को क्यों लगा झटका?

जून तिमाही के आखिरी में वारी एनर्जीज के 25 गीगावाट का ऑर्डर बुक करीब ₹49 हजार करोड़ का था। इसमें निर्यात की हिस्सेदारी 41.3% थी। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधरा पर 30% बढ़ा और शुद्ध मुनाफा लगभग डबल हो गया। जून 2025 तिमाही में इसे करीब 2.23 गीगावाट का ऑर्डर मिला जिसमें से अधिकतर तो अमेरिका के एक ग्राहक से मिला। वहीं अब प्रीमियर एनर्जीज की बात करें तो इसका अमेरिका में खास एक्सपोजर नहीं है और मुख्य रूप से इसका कारोबार भारत में ही है जिसके चलते शुरुआत में इसके शेयर ग्रीन में थे लेकिन वारी एनर्जीज की गिरावट ने इसे भी नीचे खींच लिया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

वारी एनर्जीज के शेयर पिछले साल 6 नवंबर 2024 को ₹3740.75 पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने में 51.65% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹1808.65 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब प्रीमियर एनर्जीज की बात करें तो पिछले साल 17 दिसंबर 2024 को यह रिकॉर्ड हाई ₹1387.10 पर था जिससे चार महीने में यह 45.53% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹755.55 पर आ गया।

HAL Shares: जून तिमाही में एचएएल का गिरा मुनाफा, बेच दें शेयर या बचा है दम? 6 ब्रोकरेज फर्मों से समझें स्ट्रैटेजी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।