Waaree Energies Shares: 17.6 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर और जमकर होने लगी शेयर खरीद, कीमत 8% चढ़ी

Waaree Energies Share Price: जिस कंपनी से वारी सोलर अमेरिकाज को ऑर्डर मिला है, वह अमेरिका में यूटिलिटी स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स की एक जानीमानी डेवलपर, ओनर और ऑपरेटर है। हाल ही में वारी एनर्जीज के बोर्ड ने कामत ट्रांसफॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड की 293 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी है

अपडेटेड May 29, 2025 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक महीने में Waaree Energies का शेयर 11 प्रतिशत और 3 महीनों में 38 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में 29 मई को 8 प्रतिशत की तेजी आई। कारोबार बंद होने पर शेयर 3018.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Waaree Solar Americas को 17.6 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर मिला है। भारतीय करेंसी में यह 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का होता है।

ऑर्डर 586 MW के सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए है। जिस कंपनी से वारी सोलर अमेरिकाज को ऑर्डर मिला है, वह अमेरिका में यूटिलिटी स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स की एक जानीमानी डेवलपर, ओनर और ऑपरेटर है। मॉड्यूल्स की सप्लाई वित्त वर्ष 2026-27 से शुरू होनी है।

3 महीनों में शेयर 38 प्रतिशत चढ़ा


Waaree Energies का शेयर 29 मई को बीएसई पर 2797 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत चढ़कर 3039.95 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 86700 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के ​पास 64.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुए थे। पिछले एक महीने में शेयर 13 प्रतिशत और 3 महीनों में 40 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

हाल ही में वारी एनर्जीज के बोर्ड ने कामत ट्रांसफॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड की 293 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी है। यह मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में पूरी हो जाएगी। वारी एनर्जीज पूरी 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। कामत ट्रांसफॉर्मर्स 23 मई 1996 को इनकॉरपोरेट हुई थी। कामत ट्रांसफॉर्मर्स का टर्नओवर वित्त वर्ष 2024 में 122.68 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने Waaree Forever Energies Pvt Ltd द्वारा नई बनी नॉन ऑपरेटिंग कंपनी Green New Delhi Forever Energy Pvt Ltd की खरीद को भी मंजूरी दी है।

Cummins India का शेयर 7% उछला, लगातार चौथे दिन बढ़त में; FY26 में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद

मार्च तिमाही में मुनाफा 35 प्रतिशत बढ़ा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान वारी एनर्जीज का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 35.6 प्रतिशत बढ़कर 644.47 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 618.91 करोड़ रुपये रहा। इनकम सालाना आधार पर 37.69 प्रतिशत बढ़कर 4,140.92 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वारी एनर्जीज का शुद्ध मुनाफा 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,928.13 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 1867.39 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी 27.62 प्रतिशत बढ़कर 14,846.06 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 29, 2025 2:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।