Cummins India का शेयर 7% उछला, लगातार चौथे दिन बढ़त में; FY26 में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद

Cummins India Share Price: कमिंस इंडिया डिमांड आउटलुक को लेकर आशावादी बनी हुई है। वित्त वर्ष 2026 के लिए कैपेक्स FY25 के समान रेंज में रहेगा। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 33.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है

अपडेटेड May 29, 2025 पर 11:24 PM
Story continues below Advertisement
Cummins India का मार्केट कैप 88000 करोड़ रुपये है।

Cummins India Stock Price: कंप्रेसर, पंप और डीजल इं​जन बनाने वाली कमिंस इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 29 मई को दिन में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 3207.05 रुपये के हाई तक चली गई। शेयर लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में हैं। कारोबार बंद होने पर शेयर 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3172.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले ​जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए थे। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 2596.87 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 2418.92 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 529.50 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही के मुनाफे 538.86 करोड़ रुपये से लगभग 2 प्रतिशत कम है। कंपनी ने निर्यात में लगातार दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की। मार्जिन में गिरावट उतनी गंभीर नहीं थी, जितनी का डर था। EBITDA, मार्जिन और शुद्ध मुनाफा सभी पोल अनुमानों से ऊपर आए।

वित्त वर्ष 2025 के आंकड़े


पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Cummins India का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,999.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1,720.58 करोड़ रुपये था। इनकम 10,837.61 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 9,378.27 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने FY25 के लिए अपने डबल डिजिट के ग्रोथ गाइडेंस को पूरा किया।

कमिंस इंडिया के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025-26 में रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। साथ ही पूरे वर्ष ग्रॉस मार्जिन को बनाए रखने का लक्ष्य रखा है। कमिंस इंडिया डिमांड आउटलुक को लेकर आशावादी बनी हुई है। वित्त वर्ष 2026 के लिए कैपेक्स FY25 के समान रेंज में रहेगा।

वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल ​डिविडेंड मंजूर

कमिंस इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 33.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद फाइनल डिविडेंड का पेमेंट 2 सितंबर, 2025 को या उसके आस पास कर दिया जाएगा।

Promoters Selling: प्रमोटर्स धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, एक्सपर्ट्स ने इस कारण बजाई खतरे की घंटी

एक सप्ताह में शेयर 6 प्रतिशत उछला

कमिंस इंडिया का मार्केट कैप 88000 करोड़ रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर 3 महीनों में 16 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कमिंस इंडिया के शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 3,740 रुपये प्रति शेयर रखा है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 29, 2025 1:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।