Waaree Energies Share Price: 9 दिनों में 44% की तेजी के बाद जमकर मुनाफावसूली, शेयर फिर छू पाएगा रिकॉर्ड हाई लेवल?

Waaree Energies Share Price: लगातार नौ कारोबारी दिनों में करीब 44 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी और छह महीने के शेयरहोल्डर्स लॉक-इन 25 अप्रैल को खत्म होने के चलते आज जमकर मुनाफावसूली हुई। इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी टूट गया। जानिए कि वारी एनर्जीज के शेयरों को लेकर आगे क्या रुझान है? इसके शेयर एक बार फिर रिकॉर्ड हाई छू पाएंगे? अभी यह रिकॉर्ड हाई से करीब 24 फीसदी नीचे है

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा।

Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। लगातार नौ कारोबारी दिनों में करीब 44 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की जिसके चलते शेयर 6 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन दिन के आखिरी तक ये संभल नहीं पाए। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 5.51 फीसदी की गिरावट के साथ 2840.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.03 फीसदी टूटकर 2825.00 रुपये तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था और इंट्रा-डे में करीब 19 फीसदी ऊपर चढ़ा था।

Waaree Energies को लेकर क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय?

Nuvama


ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वारी एनर्जीज को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके मजबूत कारोबारी आउटलुक को देखते हुए टारगेट प्राइस को 2805 रुपये से बढ़ाकर 3622 रुपये कर दिया है। हालांकि यह टारगेट प्राइस भी लिस्टिंग के बाद के एनएसई पर 3743 रुपये के रिकॉर्ड हाई से कभी नीचे है। मार्च तिमाही में नुवामा का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 920 रुपये के रिकॉर्ड लेवल और मुनाफा भी 620 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 8.79 फीसदी उछलकर 23% पर पहुंच गया। नुवामा का कहना है कि वारी एनर्जीज का फ्री कैश फ्लो वित्त वर्ष 2027 तक पॉजिटिव हो जाएगा।

Jefferies

दूसरी तरफ जेफरीज ने वारी एनर्जीज की रेटिंग डाउनग्रेड कर होल्ड से अंडरपरफॉर्म कर दी है। मजबूत मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2026 के शानदार गाइडेंस के बावजूद पिछले महीने शेयरों की 25 फीसदी तेजी के चलते रेटिंग में कटौती की है। हालांकि जेफरीज ने टारगेट प्राइस को 2030 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वारी का ऑर्डरबुक तिमाही आधार पर 26.5 गीगावाट से गिरकर 25 गीगावाट पर आ गया है। विदेशों में इसके ऑर्डरबुक का करीब 75 फीसदी हिस्सा अमेरिका से है। मैनेजमेंट का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में इसके रेवेन्यू में विदेशी कारोबार की हिस्सेदारी महज 17-22 फीसदी रहेगी।

UBS ने बदली अपनी स्ट्रैटेजी, भारत की रेटिंग अपग्रेड, लेकिन इस कारण चीन लग रहा अधिक बेहतर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।