Credit Cards

Waaree Energies Share Price: लॉक-इन खत्म, शेयर धड़ाम, 8% की भारी गिरावट, अब आगे ये है रुझान

Waaree Energies Share Price: धमाकेदार नतीजे के बावजूद लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले 5% से अधिक टूटकर बंद हुआ था जबकि इंट्रा-डे में यह 6% से अधिक फिसला था। आज भी इंट्रा-डे में यह करीब 9% टूट गया। जानिए कि शेयरों में बिकवाली का यह दबाव क्यों आया और ब्रोकरेज का क्या रुझान है?

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा।

Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। कुछ शेयरों के छह महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आज भाव करीब 9 फीसदी टूट गए। वहीं ब्रोकरेज का रुझान भी इसे लेकर खास उत्साहजनक नहीं है और अधिकतर ने सेल रेटिंग ही दी है। इन वजहों से वारी एनर्जीज के शेयरों पर दबाव पड़ा। आज बीएसई पर यह 5.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2676.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.81 फीसदी टूटकर 2590.20 रुपये के भाव तक आ गया था।

Waaree Energies के कितने शेयर हुए फ्री?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक इसके 15 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म हो गया है यानी कि अब ये ट्रेडिंग के लिए फ्री हो गए हैं। ये शेयर कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 53 फीसदी हिस्सा है। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिकवाली ही होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि अब इन शेयरों की शेयरहोल्डर्स की इच्छा पर बिक्री हो सकती है।


कैसी है कारोबारी सेहत?

मार्च तिमाही में वारी एनर्जीज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.1% बढ़कर ₹618.9 करोड़ और रेवेन्यू 36.4% उछलकर ₹4,003.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोगुने से अधिक उछलकर ₹922.6 करोड़ और मार्जिन 14.3% से सुधरकर 23% पर पहुंच गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में 2.06 गीगावाट सोलर मॉड्यूल बनाए जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 1.35 गीगावाट सोलर मॉड्यूल बनाए थे। सालाना आधार पर बात करें तो कंपनी ने का मॉड्यूल प्रोडक्शन 4.77 गीगावाट से बढ़कर 7.13 गीगावाट पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 27.62% उछलकर ₹14,846.06 करोड़ और मुनाफा 107.08% फीसदी चढ़कर ₹1,932.15 करोड़ पर पहुंच गया।

कैसी है शेयरों की हालत?

वारी एनर्जीज के शेयर पिछले साल 6 नवंबर 2024 को 3740.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। इस हाई लेवल से पांच महीने में यह करीब 52 फीसदी फिसलकर इस महीने की शुरुआत 7 अप्रैल 2025 को 1808.65 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 50 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 27 फीसदी डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 4 एनालिस्ट्स में 2 ने इसे सेल, 1 ने बाय और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2805 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1902 है।

Axis Bank Share: अच्छे नतीजों के बाद 4% टूटा शेयर, बना निफ्टी का टॉप लूजर, क्या ये निवेश का हैं सही समय

Tech Mahindra Share Price: नतीजों के बाद टेक महिंद्रा में गिरावट, ब्रोकरेज से जानें कौन सी रणनीति होगी कारगर, खरीदें या बेचें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।