Get App

Waaree Energies Share Price: लॉक-इन खत्म, शेयर धड़ाम, 8% की भारी गिरावट, अब आगे ये है रुझान

Waaree Energies Share Price: धमाकेदार नतीजे के बावजूद लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले 5% से अधिक टूटकर बंद हुआ था जबकि इंट्रा-डे में यह 6% से अधिक फिसला था। आज भी इंट्रा-डे में यह करीब 9% टूट गया। जानिए कि शेयरों में बिकवाली का यह दबाव क्यों आया और ब्रोकरेज का क्या रुझान है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:09 PM
Waaree Energies Share Price: लॉक-इन खत्म, शेयर धड़ाम, 8% की भारी गिरावट, अब आगे ये है रुझान
Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा।

Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। कुछ शेयरों के छह महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आज भाव करीब 9 फीसदी टूट गए। वहीं ब्रोकरेज का रुझान भी इसे लेकर खास उत्साहजनक नहीं है और अधिकतर ने सेल रेटिंग ही दी है। इन वजहों से वारी एनर्जीज के शेयरों पर दबाव पड़ा। आज बीएसई पर यह 5.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2676.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.81 फीसदी टूटकर 2590.20 रुपये के भाव तक आ गया था।

Waaree Energies के कितने शेयर हुए फ्री?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक इसके 15 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म हो गया है यानी कि अब ये ट्रेडिंग के लिए फ्री हो गए हैं। ये शेयर कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 53 फीसदी हिस्सा है। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिकवाली ही होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि अब इन शेयरों की शेयरहोल्डर्स की इच्छा पर बिक्री हो सकती है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें