Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। कुछ शेयरों के छह महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आज भाव करीब 9 फीसदी टूट गए। वहीं ब्रोकरेज का रुझान भी इसे लेकर खास उत्साहजनक नहीं है और अधिकतर ने सेल रेटिंग ही दी है। इन वजहों से वारी एनर्जीज के शेयरों पर दबाव पड़ा। आज बीएसई पर यह 5.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2676.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.81 फीसदी टूटकर 2590.20 रुपये के भाव तक आ गया था।