Waaree Energies: वारी एनर्जीज के शेयरों में 9% की तेजी, मार्च तिमाही में 34% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, निवेशक गदगद

Waaree Energies Shares: वारी एनर्जीज के शेयरों में आज 23 अप्रैल को जोरदार खरीदारी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 9.3 फीसदी उछलकर 2,855 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसा शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34% बढ़कर 618.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 461.52 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
Waaree Energies Shares: पिछले 9 दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 34 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Waaree Energies Shares: वारी एनर्जीज के शेयरों में आज 23 अप्रैल को जोरदार खरीदारी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 9.3 फीसदी उछलकर 2,855 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसा शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34% बढ़कर 618.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 461.52 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं, कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 36% बढ़कर 4,003.93 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,935.84 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA मार्च तिमाही के दौरान 1,059.57 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 489.94 करोड़ के ऑपरेटिंग प्रॉफिट से करीब 116.27% अधिक है।

वारी एनर्जीज का EBITDA मार्जिन भी मार्च तिमाही में बेहतर हुआ और 25.59% पर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.29% रहा था।


नतीजों के बाद निवेशकों को दिए एक प्रजेंटेशन में कंपनी ने बताया कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष FY26 के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट में शानदार ग्रोथ की उम्मीद है। मैनेजमेंट ने FY26 के लिए EBITDA अनुमान 5,500 करोड़ रुपये से 6,000 करोड़ रुपये का दिया है।

Waaree Energies के CEO अमित पैठणकर ने कहा, “FY25 हमारे लिए एक अहम मुकाम रहा, जहां हमारी रणनीति, स्केल और एग्जिक्यूशन क्षमता ने मिलकर इंडस्ट्री में सबसे बेहतर EBITDA प्रदर्शन दिया। ये नतीजे हमारे ऑर्डर बुक की क्वालिटी और मार्जिन पर फोकस करने की रणनीति की सफलता को दिखाते हैं।”

लगातार 9 दिनों से ऊपर जा रहा शेयर

सुबह 11.20 बजे के करीब, वारी एनर्जीज के शेयर 7.87 फीसदी की तेजी के साथ 2821.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 9 दिनों से यह शेयर लगातार ऊपर जा रहा है। इस दौरान इसके शेयरों में करीब 34 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इस हालिया तेजी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक फैसला का भी बड़ा असर है।

अमेरिकी सरकार ने साउथ-ईस्ट एशिया के चार देशों- कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर 3,521% तक की ड्यूटी लगा दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के इस कदम से भारत की वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जी जैसी कंपनियों को फायदा हो सकता है, क्योंकि अब अमेरिकी कंपनियां इन चारों देशों को छोड़कर बाकी देशों में नई सप्लाई चेन तलाशेंगी। ऐसे में इन कंपनियों के पास नए ऑर्डर पाने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें- शानदार नतीजे पर 7% उछल गए HCLTech के शेयर, अब आगे ये है रुझान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।