शानदार नतीजे पर 8% उछल गए HCLTech के शेयर, अब आगे ये है रुझान

HCLTech Share Price: बाजार की उम्मीद के मुताबिक मार्च तिमाही के नतीजे आने पर एचसीएलटेक के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना और यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया। जानिए कि एचसीएलटेक के नतीजे में क्या खास बात रही और इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का क्या रुझान है? इसमें निवेश का टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
HCLTech को कवर करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 22 ने इसे खरीदारी, 16 मे होल्ड और 8 ने सेल रेटिंग दी है।

HCLTech Share Price: मार्च तिमाही के नतीजे आने के अगले दिन आज आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएलटेक के शेयर रॉकेट बन गए। 8 फीसदी से अधिक तेजी के साथ निफ्टी 50 का यह टॉप गेनर बन गया। उम्मीद के मुताबिक नतीजे ने इसके शेयरों को पंख लगा दिए। आज बीएसई पर यह 7.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1594.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.07 फीसदी के उछाल के साथ 1599.60 रुपये तक पहुंचा था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1235.00 रुपये और इस साल के पहले महीने 13 जनवरी 2025 को 2011.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था।

HCLTech के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

मार्च 2025 तिमाही में एचसीएलटेक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8% बढ़कर ₹4,307 करोड़, रेवेन्यू 6% उछलकर ₹30,246 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 1% की तेजी आई लेकिन शुद्ध मुनाफे में 6% की गिरावट आई। डील के मामले में एचसीएलटेक के लिए मार्च तिमाही शानदार रही और एआई से जुड़े सौदे और इंटीग्रेटेड गो-टू-मार्केट (GTM) स्ट्रैटेजी के लागू होने से मार्च तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 300 करोड़ डॉलर रही। अब आगे की बात करें तो कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में कॉन्स्टैंट करेसी टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 2-5% रह सकती है और सर्विसेज सेगमेंट में भी ऐसी ही ग्रोथ की गुंजाइश है। कंपनी का मानना है कि इस वित्त वर्ष भी ईबीआईटी मार्जिन 18–19%. बना रहेगा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹1.17 लाख करोड़ और नेट इनकम 11% उछलकर ₹17,390 करोड़ पर पहुंच गया।


क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

एचसीएलटेक को कवर करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 22 ने इसे खरीदारी, 16 मे होल्ड और 8 ने सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने 4.2 फीसदी के आकर्षक डिविडेंड यील्ड और इस साल 2025 में 23 फीसदी की गिरावट के चलते इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है। नुवामा का कहना है कि लगातार तीन साल बड़ी आईटी कंपनियों में सबसे अधिक स्पीड से एचसीएलटेक का ही रेवेन्यू बढ़ा है और वित्त वर्ष 2026 में भी यह रुझान बना रहने वाला है। नुवामा ने इसका टारगेट प्राइस 1700 रुपये फिक्स किया है।

वहीं दूसरी तरफ सिटी ने इसे 1510 रुपये के टारगेट प्राइस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म सिटी का कहना है कि मार्च तिमाही का परफॉरमेंस अच्छा तो रहा लेकिन वित्त वर्ष 2026 का जो गाइडेंस है, उससे तिमाहियों में फ्लैट ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं। मॉर्गन स्टैनले ने इसे 1600 रुपये के टारगेट प्राइस इक्वल-वेट की रेटिंग फिर से दी है।

AU Small Finance Bank के शेयरों को जल्द लगेंगे पंख

Suzlon को NTPC ग्रीन एनर्जी से मिला बड़ा ऑर्डर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।