Suzlon Shares: सुजलॉन को लेकर बड़ी खबर, कंपनी को NTPC ग्रीन एनर्जी से मिला 378 MW का नया ऑर्डर

Suzlon energy Shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार 23 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे 378 मेगावॉट की एक और बड़े विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पिछले आठ महीनों में एनटीपीसी ग्रीन से सुजलॉन को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
Suzlon energy Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2% की बढ़त देखी गई है

Suzlon energy Shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार 23 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे 378 मेगावॉट की एक और बड़े विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पिछले आठ महीनों में एनटीपीसी ग्रीन से सुजलॉन को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके साथ ही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ सुजलॉन की कुल ऑर्डर बुक अब 1,544 मेगावॉट तक पहुंच गई है और यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी बन चुकी है।

इस नई डील के तहत सुजलॉन 120 S144 विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करेगी, जो हाइब्रिड लैटिस टावर (HLT) टेक्नोलॉजी से लैस होंगे और जिनकी प्रत्येक की क्षमता 3.15 मेगावॉट होगी। इस प्रोजेक्ट को कर्नाटक के गदग एरिया में लगाया जाएगा।

सुजलॉन इस प्रोजेक्ट के तहत न केवल टरबाइनों की सप्लाई करेगी, बल्कि उनकी बुनियाद तैयार करने, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग की जिम्मेदारी भी निभाएगी। इसके अलावा, कंपनी लंबे समय तक प्रोजेक्ट के मेंटीनेंस से जुड़ी सेवाएं भी मुहैया करागी।


सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश टांटी ने कहा कि “एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का लक्ष्य 2032 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को 60 गीगावॉट तक बढ़ाना है। इस दिशा में यह साझेदारी बड़ी आधार तैयार करती है और यह दिखाती है कि भारत की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी सफर में विंड एनर्जी की कितनी अहम भूमिका है।”

पिछले साल सितंबर में सुजलॉन को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से अब तक का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर मिला था, जिसकी क्षमता 1,166 मेगावॉट थी।

हालांकि इस नई डील की घोषणा के बावजूद सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे के करीब को 0.5% की गिरावट के साथ 59.1 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2% की बढ़त देखी गई है, लेकिन साल 2025 में अब तक ये 10% नीचे हैं।

यह भी पढ़ें- Gensol Engineering के खिलाफ चौथी जांच, अब PFC ने की शिकायत, ये है पूरा मामला

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।