Credit Cards

असम में करेंगे 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा का निवेश, राज्य बन सकता टेक्नोलॉजी पैरेडाइज - मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने असम में अब तक 12000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले 5 सालों में राज्य में 50000 करोड़ रुपये से ज़्यादा निवेश करने की योजना है। भविष्य में असम तकनीक का गढ़ होगा। असम तकनीक का स्वर्ग बन सकता है। असम में स्वच्छ और हरित ऊर्जा में निवेश किया जाएगा

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
आरआईएल चेयरमैन ने कहा कि असम को टेक रेडी और AI रेडी बनाएंगे। असम में रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत आज एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रहा है। एडवांटेज असम पूरी दुनिया देख रहा है। आगे देश और दुनिया के विकास में पूर्वोत्तर का अहम रोल होने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी इस समिट में शामिल हुए। मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अगले पांच साल में असम में 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा निवेश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस का फोकस क्लीन एनर्जी, AI, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी पर रहेगा।

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक असम में 12000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। राज्य में अगले 5 साल में 50000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश की योजना है। आगे असम टेक्नोलॉजी का गढ़ होगा। असम टेक्नोलॉजी पैरेडाइज बन सकता है। असम में क्लीन और ग्रीन एनर्जी में निवेश किया जाएगा। असम में बायोगैस उत्पादन पर जोर दिया जाएगा। रिलायंस की असम में कैंपा कोला और पैकेज्ड वॉटर कारोबार का विस्तार करने की योजना है। कंपनी इस राज्य में रिटेल स्टोर्स खोलेगी। साथ ही हॉस्पिटैलिटी पर उसका फोकस होगा। असम में वर्ल्ड क्लास कनेक्टिविटी सुविधा होगी।

आरआईएल चेयरमैन ने आगे कहा कि असम को टेक रेडी और AI रेडी बनाएंगे। असम में रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। राज्य में हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग इंफ्रा स्थापित किया जाएगा और डेटा सेंटर्स खोले जाएंगे। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम में निवेश को चौगुना बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने का वादा किया है। इसमें दो विश्वस्तरीय बायोगैस हब की स्थापना, 5 साल में रिलायंस स्टोर्स की संख्या दोगुनी करके 800 करना और एआई-रेडी सेंटर खोलना शामिल है।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम की राजधानी गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया। यह समिट दो दिनों तक चलेगी। एडवांटेज असम 2.0 समिट में पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण, बांस और टिकाऊ फसल और खाद्य एवं पेय पदार्थ समेत कई अन्य कई विषयों पर खास नजर है। इस समिट में भाग लेने के लिए 61 देशों के राजदूत भी असम में मौजूद हैं। वे रविवार को असम पहुंचे थे। जिसके बाद अलग-अलग देशों के राजदूतों ने सोमवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस यात्रा के लिए राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।