Weekly Gainers: इस सप्ताह के 5 सबसे धांसू शेयर, हर दिन दिखी तेजी, दिया 67% तक रिटर्न

Weekly Gainers Stocks: शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता (9 से 13 मई) काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 फीसदी लुढ़ककर 24,718.60 के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट वाले माहौल में भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्हें सप्ताह के पांचों दिन लगातार तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
Weekly Gainers Stocks: शाह मेटाकॉर्प के शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 47.39 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया

Weekly Gainers Stocks: शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता (9 से 13 मई) काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 फीसदी लुढ़ककर 24,718.60 के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट वाले माहौल में भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्हें सप्ताह के पांचों दिन लगातार तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह के ऐसे ही टॉप-5 गेनर्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

1. जोडिएक-जेआरडी-एमके (Zodiac-JRD-MKJ)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 67.28 का बंपर रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की छलांग लगाकर 72.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह जेम्स, ज्वैलरी एंड वॉच सेगमेंट की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 80.07 करोड़ रुपये है।

2. एजकॉन ग्लोबल सर्विसेज (Ajcon Global Services)


इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 59.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की उछाल के साथ 137.88 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 84.33 करोड़ रुपये है।

3. शाह मेटाकॉर्प (Shah Metacorp)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 47.39 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी की बढ़त के साथ 4.51 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 267.84 करोड़ रुपये है।

4. यू एस जावेरी (U H Zaveri)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 40.31 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 4.02 फीसदी की तेजी के साथ 12.67 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह जेम्स, ज्वैलरी एंड वॉच सेगमेंट की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 12.92 करोड़ रुपये है।

5. ओमेगा एजी-सीड्स पंजाब (Omega Ag-Seeds Punjab)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 36.70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 9.96 फीसदी की छलांग लगाकर 12.03 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदर एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 9.51 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Option Trading: ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर रहे हैं? जानें ये 3 जरूरी टिप्स, जो बचा सकती हैं बड़ा नुकसान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 14, 2025 5:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।