शेयर बाजार खुलने से पहले आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति

निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 17066-17159 के स्तर पर जबकि उसके बाद और ऊपर बड़ा रेजिस्टेंस 17229-17277/305 पर नजर आ रहा है

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी में पहला बेस 16910-16851 के जोन में नजर आ रहा है और उसके बाद बड़ा बेस 16790-16757 के जोन में दिखाई दे रहा है

शेयर बाजार में आज सितंबर वायदा सीरीज की मंथली एक्सपायरी का दिन है। CNBC आवाज़ ने निफ्टी की एक्सपायरी पर एक पोल कराया था। इस पोल में शामिल 70% एक्सपर्ट्स की राय ये रही कि आज निफ्टी की एक्सपायरी 17000 से 17200 के बीच कट सकती है।

भारतीय बाजारों के लिए आज के लिए निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार में आज निफ्टी में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग रणनीति साझा की है। उन्होंने कहा कि आज निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 17066-17159 के स्तर पर नजर आयेगा। जबकि उसके बाद और ऊपर बड़ा रेजिस्टेंस 17229-17277/305 पर नजर आयेगा यानी कि ऊपर जाने पर निफ्टी इन लेवल्स पर अटकता नजर आयेगा।


निफ्टी में पहला बेस 16910-16851 के जोन में नजर आ रहा है। वहीं इसमें बड़ा बेस 16790-16757 के जोन में दिखाई दे रहा है यानी कि यदि निफ्टी में गिरावट आई तो निफ्टी को इन लेवल्स पर सपोर्ट मिलता दिखेगा।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि आज मंथली एक्सपायरी का दिन है। आज ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। भारी शॉर्ट वाले बाजार में एक्सपायरी के दिन गैप-अप अहम होगा। गैप-अप होने के बाद निफ्टी 17066 कायम रहा तो स्विंग आ सकता है और इसमें 17159 के लेवल दिखाई दे सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर 17159 के ऊपर टिका तो और तेजी संभव है। इसलिए ट्रेडर्स के लिए सलाहो होगी कि आज 16910 से 17066 के बीच ट्रेडिंग ना करें। निफ्टी के 16910 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट करने की सलाह होगी।

Share Market Live: बैंक ऑफ इंग्लैंड के बॉन्ड खरीदने के ऐलान से SGX निफ्टी में डेढ़ सौ प्वाइंट का उछाल

बैंक निफ्टी पर आज के लिए ट्रेडिंग रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 38210-38510 के जोन में नजर आ रहा है। उसके बाद बड़ा रेजिस्टेंस

38660-38940 के जोन में दिख रहा है यानी कि तेजी आने पर ये इन लेवल्स पर अटकता हुआ दिखाई दे सकता है।

बैंक निफ्टी में पहला बेस 37510-37290 के जोन में नजर आ रहा है जबकि बड़ा बेस 37050-36890 के जोन में दिखाई दे रहा है। इसका मतलब ये हैं कि इसमें गिरावट आने पर इसमें इन लेवल्स पर सपोर्ट मिल सकता है।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी बैंक निफ्टी में काफी शॉर्ट दिखाई दे रहा है। लेकिन 38000-38500 का जोन कॉल राइटर्स का जोन है। आज अगर गैप अप होता है और गैप-अप के बाद 38210 के ऊपर टिके तो इंडेक्स में और तेजी संभव है। बैंक निफ्टी में 38500 में काफी ज्यादा कॉल OI नजर आ रहा है। यहां बड़ा रेजिस्टेंस भी है। अगर 38500 का लेवल पार हुआ तो इसमें और बड़े स्विंग संभव हैं। इसलिए बैंक निफ्टी में 37637 के नीचे फिसलने के बाद ही शॉर्ट करने की सलाह होगी।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Sep 29, 2022 8:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।