Closing Bell: लगातार सातवें दिन गिरकर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 16,818 और सेंसेक्स 56,409.96 पर बंद

एक्सपायरी के दिन IT, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली को मिली जबकि फार्मा, FMCG, रियल्टी शेयरों में आज भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
आज निफ्टी 41 प्वाइंट गिरकर 16,818 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 188 प्वाइंट गिरकर 56,410 पर बंद हुआ

सितंबर एक्सपायरी के दिन बाजार ऊपरी स्तर से फिसला। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद भी बाजार में गिरावट नजर आई। आज IT, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं सितंबर बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो सेक्टर में दबाव नजर आया। हालांकि आज भी फार्मा, FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार लुढ़क गया। निफ्टी 41 प्वाइंट गिरकर 16,818 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 188 प्वाइंट गिरकर 56,410 पर बंद हुआ। हालांकि रुपये के मोर्चे पर राहत नजर आई। रुपया आज 8 पैसे मजबूत होकर 81.86/$ पर बंद होने में कामयाब रहा।

3.25 pm

IOC को FINANCE COMPANY गठित करने के लिए बोर्ड से मिली मंजूरी


IOC को FINANCE COMPANY गठित करने के लिए उसके बोर्ड से मंजूरी मिली है। इसके लिए कंपनी गुजरात के GIFT सिटी में दफ्तर खोलेगी। कंपनी गुजरात GIFT सिटी के IFSC में नई सब्सिडियरी का दफ्तर खोलेगी। FINANCE COMPANY के जरिए IOC विदेशी बाजार से रकम जुटाएगी।

3.15 pm

IMD ने कहा - राजस्थान के कुछ इलाकों से मॉनसून लौटा

IMD ने कहा है कि राजस्थान के कुछ इलाकों से मॉनसून लौट आया है। पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ से मॉनसून लौटा है। J&K, हिमाचल के कुछ इलाकों से भी मॉनसून लौटा है। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कुछ इलाकों से मॉनसून वापस लौटता हुआ नजर आ रहा है।

3.10

F&O सेगमेंट में प्रशांत सावंत के शानदार ट्रेड्स जिसमें होगी जोरदार कमाई

Jubilant Food Oct Fut: खरीदें- 610 रुपये, लक्ष्य- 640 रुपये, स्टॉपलॉस- 590 रुपये

Canara Bank Oct Fut: खरीदें- 215 रुपये, लक्ष्य- 2300 रुपये, स्टॉपलॉस- 203 रुपये

Kotak Mahindra Bank Oct Fut: बेचें- 1775 रुपये, लक्ष्य- 1700 रुपये, स्टॉपलॉस- 1803 रुपये

3.00 pm

बाजार का खिलाड़ी ऐसे बनें

सितंबर महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते में 3 खिलाड़ी शेयर बाजार में खिलाड़ी नंबर वन के मुकाबले के लिए तैयार है। सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में इस हफ्ते हमारे साथ LKP Securities के रूपक डे, Sharekhan के गौरव रत्नपारखी और EQUINOX Research के पंकज रांदड़ जुड़ गये हैं। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहे तो इनकी बताई कॉल्स पर अपनी सूझ-बूझ के साथ दांव लगाकर कमाई क सकते हैं।

LKP Securities के रूपक डे का मुनाफा देनेवाला स्टॉकः BUY Cochin Shipyard

रूपक ने कहा कि इसमें 435 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 424 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का मुनाफा देनेवाला शेयरः BUY Sobha

गौरव ने इस स्टॉक में 647 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 636 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 690 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ मुनाफा देने वाला स्टॉकः BUY Aurobindo Pharma

पंकज ने कहा कि इस स्टॉक में 507 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 535 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 499 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

2.40 pm

सरकार ने 1 साल के लिए 6 एयरबैग की अनिवार्यता टाली, 1 अक्टूबर 2023 से होगा अनिवार्य

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एयरबैग को लेकर बयान आया है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2023 से कारों में 6 एयरबैग लगाना अनिवार्य करेंगे। पहले 1 अक्टूबर 2022 से 6 एयरबैग का नियम लागू होना था। अब 1 साल के लिए 6 एयरबैग की अनिवार्यता सरकार द्वारा टाल दी गई है। ग्लोबल सप्लाई चेन संकट की वजह से नियम स्थगित किया गया है।

2.15 pm

कमजोर बाजार में मेटल सेक्टर में मजबूती, 3% से ज्यादा उछले JSPL और हिंडाल्को

बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट नजर आ रही है। आज बाजार में आये गैप-अप का इस्तेमाल बिकवाली में हुआ। निफ्टी 16850 और बैंक निफ्टी 37650 के नीचे फिसला। फिलहाल मिडकैप ने भी सारी बढ़त खो दी है। वहीं कमजोर बाजार में मेटल सेक्टर में आज अच्छी मजबूती देखने को मिली। JSPL और हिंडाल्को के शेयर 3% से ज्यादा उछले। जबकि फार्मा शेयरों में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है।

1.42 pm

यूरोप के बाजारों में करीब 1.5% की गिरावट

ग्लोबल मार्केट में गिरावट नजर आ रही है। आज यूरोप के बाजारों में करीब 1.5% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं डाओ फ्यूचर्स में करीब 350 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली।

1.12 pm

बाजार ने सारी बढ़त गंवाई, निफ्टी 16850 के नीचे

बाजार ने सारी बढ़त गंवाई। निफ्टी दिन के निचले स्तर के पास पहुंचा। निफ्टी बैंक करीब चौथाई परसेंट फिसल गया। लेकिन मिडकैप इंडेक्स मजबूती से खड़ा हुआ है।

इस समय निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि कमजोर बाजार में भी मेटल, फार्मा, FMCG, तेल-गैस शेयरों में तेजी नजर आई है। जबकि कैपिटल गुड्स, IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर दबाव नजर आया है। वहीं मिडकैप में बढ़त देखने को मिली और शुगर, PSU के शेयर बैंक चमक रहे हैं।

12.45 pm

वीकली एक्सपायरी को बाजार में दबाव, बाजार दिन के निचले स्तर पर

वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में दबाव बढ़ता जा रहा है। बाजार ने आज के शुरुआती कारोबार की अपनी सारी बढ़त गवां दी। बाजार ऊपर स्तर से फिसल गया है। फिलहाल बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

12.25 pm

CLSA ने एक्सिस, ICICI, SBI बैंक को बताया अपनी टॉप पिक्स

CLSA ने कल घोषित होने वाली आरबीआई की पॉलिसी से एक दिन पहले बैंकों पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने एक्सिस, ICICI, SBI बैंक को अपनी टॉप पिक्स बताया। इसके अलावा सीएलएसए ने कहा है कि HDFC बैंक और कोटक बैंक के भी वैल्युएशन ठीक ठाक नजर आ रहे हैं।

11.55am

CE INFO ने चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क डेवलपमेंट के लिए दिल्ली सरकार से किया करार

CE INFO और दिल्ली सरकार के बीच एक करार हुआ है। कंपनी ने चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क डेवलपमेंट करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ करार किया है।

11.25 am

क्रेडिट पॉलिसी से एक दिन पहले बैंकिंग शेयरों में दिख रहा है एक्शन

कल आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी पॉलिसी का ऐलान होगा। आज क्रेडिट पॉलिसी से पहले बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख रहा है। आवाज़ MPC की राय है कि आरबीआई द्वारा आधा परसेंट दरें बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल बैंक निफ्टी 0.37 प्रतिशत ऊपर 37,900.55 पर कारोबार कर रहा है।

11.00 am

LUPIN की तारापुर यूनिट को US FDA से मिला वार्निंग लेटर

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्युपिन (LUPIN) की तारापुर यूनिट को अमेरिकी एफडीए (US FDA) से वार्निंग लेटर मिला है। कंपनी की तारापुर यूनिट की 22 मार्च से 4 अप्रैल के बीच जांच हुई थी। इस बीच वार्निंग लेटर पर कंपनी का बयान आया है। कंपनी ने कहा कि US FDA से मिले WARNING LETTER का कारोबार पर असर नहीं होगा।

10.30 am

आज के लिए निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर 17159 के ऊपर जाकर टिकता है तो इसमें और तेजी संभव है। इसलिए ट्रेडर्स के लिए सलाह होगी कि आज 16910 से 17066 के बीच ट्रेडिंग ना करें। निफ्टी के 16910 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट करने की सलाह होगी।

10.05 am

गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है सरकार, अभी गेहूं पर 40% इंपोर्ट ड्यूटी

सरकार गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। फिलहाल गेहूं पर 40% इंपोर्ट ड्यूटी है। पिछले 1 महीने में गेहूं की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि 1 महीने में आटे के दाम 5% तक बढ़े हैं।

9.50 am

बैंक निफ्टी पर आज के लिए ट्रेडिंग रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर 38500 का लेवल पार हुआ तो इसमें और बड़े स्विंग संभव हैं। इसलिए बैंक निफ्टी में 37637 के नीचे फिसलने के बाद ही शॉर्ट करने की सलाह होगी।

9.20 am

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 17,000 के पार निकला है। बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी नजर आ रही है। इसमें 1 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा। वहीं शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

9.05 am

आज बाजार में रुपये की चमक बढ़ती हुई दिखाई दी। रुपया आज 33 पैसे मजबूत होकर खुला है।भारतीय रुपया 81.94/$ के मुकाबले 81.61/$ पर खुला।

8.55 am

आरबीआई की पॉलिसी मीटिंग पर बाजार पर निगाहें गड़ी हुई हैं। RBI की rbi monetary policy कमिटी की बैठक का आज दूसरा दिन है। कल  क्रेडिट पॉलिसी आएगी। CNBC आवाज़ की MPC ने रेपो दरों में आधा फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई।

बैंक ऑफ इंग्लैंड के बॉन्ड खरीदने के ऐलान से दुनिया भर के बाजारों में उत्साह दिखाई दे रहा है। SGX निफ्टी डेढ़ सौ प्वाइंट से ज्यादा उछल गया है। एशियाई बाजार भी ऊपर नजर आ रहे हैं। कल डाओ जोंस 550 प्वाइंट चढ़ा, नैस्डैक में भी 2% उछाल नजर आया।

कच्चे तेल ने फिर अपने तेवर दिखाए। क्रूड 3% से ज्यादा चढ़कर 89 डॉलर के करीब पहुंच गया। अमेरिका में स्टॉक घटने से उछाल नजर आया है। आज ONGC, OIL और HOEC जैसे शेयरों में एक्शन संभव है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

17000 से 17200 के बीच कट सकती है निफ्टी की एक्सपायरी

सितंबर वायदा सीरीज की आज आज मंथली एक्सपायरी है। CNBC आवाज़ के पोल में 70% एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक आज 17000 से 17200 के बीच निफ्टी की एक्सपायरी कट सकती है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 29, 2022 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।