सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
BLUE DART 1 जनवरी से कीमतों में औसत 9.6% की बढ़ोतरी करेगी

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. ONGC <GREEN>

कच्चे तेल में 3% की तेजी, ब्रेंट $88/बैरल के पार पहुंचा


2. OIL INDIA <GREEN>

कच्चे तेल में 3% की तेजी, ब्रेंट $88/बैरल के पार पहुंचा

3. NYKAA <GREEN>

3 अक्टूबर को Nykaa का बोर्ड बोनस शेयर पर विचार करेगा

4. BLUE DART <GREEN>

कंपनी 1 जनवरी से कीमतों में औसत 9.6% की बढ़ोतरी करेगी

5. MOTHERSON SUMI WIRING <GREEN>

कल बोनस Motherson Wiring का बोर्ड शेयर पर विचार करेगा

6. SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL <GREEN>

Motherson Wiring की बोर्ड बैठक का शेयर पर असर संभव है। Motherson Wiring में Samvardhana Motherson की 33.43% हिस्सेदारी है

7. HINDALCO <GREEN>

अच्छे ग्लोबल संकेतों से मेटल शेयरों में तेजी संभव है

8. JSPL <GREEN>

कंपनी ने पूरा विदेशी कर्ज चुकाया, Debt to EBITDA 0.55x होगा

9. MASTEK <GREEN>

पाउंड को स्टेबल करने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड बॉन्ड खरीदेगा

10. HDFC (GREEN) GREENER GLOBE

अच्छे ग्लोबल संकेतों से शेयर में तेजी संभव है

Taking Stock: लगातार छठे दिन गिरकर निफ्टी 16,900 से नीचे फिसला, 29 सितंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

नीरज वाजपेयी की टीम

1- TATA MOTORS (Green)

बैंक ऑफ इंग्लैंड बॉन्ड खरीदेगी, शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है

2- TATA MOTORS DVR (Green)

बैंक ऑफ इंग्लैंड बॉन्ड खरीदेगी, शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है

3- TATA STEEL (Green)

बैंक ऑफ इंग्लैंड बॉन्ड खरीदेगी, शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है

4- ICICI BANK (Green)

बैंक ऑफ इंग्लैंड बॉन्ड खरीदेगी, शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है

5- HDFC BANK (Green)

बैंक ऑफ इंग्लैंड बॉन्ड खरीदेगी, शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है

6- INFOSYS (Green)

बैंक ऑफ इंग्लैंड बॉन्ड खरीदेगी, शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव है

7- METRO BRANDS (Green)

त्योहार में मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है

9- BARBEQUE NATION (Green)

त्योहार में मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है

9- INDIAN HOTELS (Green)

त्योहार में मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है

10-LEMON TREE (Green)

त्योहार में मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Sep 29, 2022 8:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।