शेयर बाजार में बेंचमार्क इंडेक्सेस आज यानी 28 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निगेटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी 16900 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 509.24 अंक या 0.89% नीचे गिरकर 56,598.28 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 148.80 अंक या 0.87% नीचे लुढ़क कर 16,858.60 के लेवल पर बंद हुआ।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की गुरूवार के लिए निफ्टी पर राय
आज बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स में दिखी बिकवाली के चलते बाजार में कमजोरी का रुझान रहा। इंडेक्स पर नजर डालें तो तकनीकी रूप से निफ्टी में 17,000 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इस लेवल के नीचे जाने पर निफ्टी 16,700-16,650 तक लुढ़क सकता है। दूसरी तरफ निफ्टी अगर 17,000 के लेवल के ऊपर गया तो इसमें एक छोटी रिकवरी रैली दिख सकती है। इसके ऊपर जाने पर इंडेक्स 17,100-17,200 तक चढ़ सकता है।
श्रीकांत ने कहा कि निफ्टी को 16,700 और 16,650 के बीच बड़ा सपोर्ट मिल रहा है। जो एक अहम सपोर्ट लेवल है। अगर निफ्टी 16,700 के स्तर तक गिरता है तो इंडेक्स के हैवीवेट शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए।
Religare Broking के अजीत मिश्रा की गुरूवार के लिए बाजार पर राय
अजीत मिश्रा ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों देखते हुए बाजार में कोई राहत नहीं दिख रही है। निफ्टी में अगर 16,800 का लेवल टूटता है तो सेंटीमेंट्स और कमजोर हो सकते हैं। इस बीच चुनिंदा इंडेक्सेस ओवरसोल्ड पोजीशन में होने के कारण इसमें मामूली उछाल देखने को मिल सकता है। लिहाजा हम कल रिस्क मैनजेमेंट पर अधिक फोकस करने और डिफेंसिव रवैया अपनाने की सलाह देते हैं।
Mehta Equities के प्रशांत तापसे की कल के लिए निफ्टी पर राय
दलाल स्ट्रीट 30 सितंबर को होने वाले आरबीआई सितंबर एमपीसी मीटिंग के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
प्रशांत ने कहा कि तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी को 16,277-16,438 जोन में सपोर्ट मिलता दिख रहा है। जब तक यह अपने इस सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है। तब तक निफ्टी के 17,321 के लेवल तक चढ़ने की उम्मीद है। ये लेवल पार होने पर निफ्टी फिर से 17,727 के लेवल की ओर बढ़ सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )