Indigo Share Price: बाजार में हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी खरीदारी दिख रही है। इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर इस साल मार्च के निचले स्तर से 30 फीसदी से अधिक उछल चुके हैं। एनालिस्ट्स का मानना है कि इसमें अभी और तेजी का रुझान बाकी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 21 बाय, 3 होल्ड और 2 सेल कॉल मिली है। इसका टारगेट प्राइस 2700 रुपये है और फिलहाल यह 2411.05 रुपये पर है। यह बीएसई पर सोमवार 12 जून का बंद भाव है। अब सवाल ये उठता है कि गंगवाल परिवार इसमें अपनी हिस्सेदारी लगातार कम कर रहा है तो क्या शेयरों की तेजी कायम रहेगी?