Get App

Indigo Share Price: गंगवाल परिवार की बिकवाली ने तोड़े इंडिगो के शेयर, रिकवरी होगी या निकालें मुनाफा?

Indigo Share Price: बाजार में हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी खरीदारी दिख रही है। इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर इस साल मार्च के निचले स्तर से 30 फीसदी से अधिक उछल चुके हैं। एनालिस्ट्स का मानना है कि इसमें अभी और तेजी का रुझान बाकी है। इसे 21 बाय, 3 होल्ड और 2 सेल कॉल मिली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2023 पर 10:15 AM
Indigo Share Price: गंगवाल परिवार की बिकवाली ने तोड़े इंडिगो के शेयर, रिकवरी होगी या निकालें मुनाफा?
GoAir और SpiceJet दोनों ही इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया से जूझ रही हैं। इसका सीधा फायदा Indigo को मिल रहा है।

Indigo Share Price: बाजार में हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी खरीदारी दिख रही है। इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर इस साल मार्च के निचले स्तर से 30 फीसदी से अधिक उछल चुके हैं। एनालिस्ट्स का मानना है कि इसमें अभी और तेजी का रुझान बाकी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 21 बाय, 3 होल्ड और 2 सेल कॉल मिली है। इसका टारगेट प्राइस 2700 रुपये है और फिलहाल यह 2411.05 रुपये पर है। यह बीएसई पर सोमवार 12 जून का बंद भाव है। अब सवाल ये उठता है कि गंगवाल परिवार इसमें अपनी हिस्सेदारी लगातार कम कर रहा है तो क्या शेयरों की तेजी कायम रहेगी?

इंडिगो शेयर प्राइस: शेयरों को किस बात से मिल रहा सपोर्ट

इंडिगो के को-फाउंडर्स राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच कंपनी के ग्रोथ की स्ट्रैटजी और अपने हिस्से के शेयर बेचने पर अलग-अलग रुझान के चलते विवाद बढ़ा। इसके बाद राकेश ने फरवरी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया और अगले पांच साल में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे घटाने की बात कही। राकेश गंगवाल और उनका परिवार 15 जुलाई तक इसमें 5-8 फीसदी हिस्सेदारी और बेच सकता है। मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक राकेश गंगवाल की इसमें 13.23 फीसदी और शोभा गंगवाल की 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है यानी गंगवाल परिवार की 16.22 फीसदी हिस्सेदारी है। दिसंबर तिमाही में राकेश की इंडिगो में 13.24 फीसदी और शोभा की 7.04% हिस्सेदारी थी।

प्रमोटर हिस्सेदारी कम होने के बावजूद कच्चे तेल के स्थायी भाव के साथ-साथ गोएयर और स्पाइसजेट की दिक्कतों ने इंडिगो के लिए माहौल पॉजिटिव किया है। हवाई ईंधन की कीमतों को लेकर बेहतर आउटलुक, हेल्दी ट्रैफिक और विदेशी उड़ानों के बढ़ते रुझान के चलते एनालिस्ट्स इसे लेकर पॉजिटिव हैं। म्यूचुअल फंड्स ने भी इसमें अपनी हिस्सेदारी जनवरी-मार्च 2023 में तिमाही आधार पर 6.23 फीसदी से बढ़ाकर 8.58 फीसदी कर ली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें