Credit Cards

Tata Group Stocks: गोल्डमैन ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, फटाक से 8% उछल गया यह टाटा शेयर

Tata Group Stocks: टाटा कंपनी का यह शेयर आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर .चढ़ा है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने न सिर्फ इसकी रेटिंग अपग्रेड की बल्कि टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इस टाटा स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज कितने बुलिश हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसे कवर करने वाले 30 एनालिस्ट्स में से 25 ने खरीदारी, चार ने होल्ड और एक ने ही सेल रेटिंग दी है। आपके पास है?

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
गोल्डमैन ने Tata Consumer की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी 1040 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है।

Tata Consumer Share Price: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े हैं। आज की तेजी के साथ इस साल टाटा कंपनी के शेयरों ने इस साल 16 फीसदी से अधिक रिटर्न निवेशकों को दे दिया है। इसके शेयरों में आज जो तेजी है, वह वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के रुझान पर है जिसने इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 8.23 फीसदी उछलकर 1073.55 रुपये पर पहुंच गए। आज बीएसई पर यह 6.87 फीसदी की बढ़त के साथ 1060.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Tata Consumer के लिए अब क्या है टारगेट प्राइस?

गोल्डमैन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 के बीच EPS (प्रति शेयर कमाई) मजबूत रहेगी। इसके अलावा कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी के चाय मार्जिन में सुधार की भी उम्मीद है। टाटा कंज्यूमर अपने कारोबार को आगे भी बढ़ा रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक अधिग्रहण से जुड़े कर्ज कंपनी चुका रही है तो इसकी ब्याज पर नेट खर्च भी कम हो रहा है। कॉम्पटीशन से जुड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं लेकिन गोल्डमैन का मानना है कि बुरा दौर अब गुजर चुका है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी 1040 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है। इसे कवर करने वाले 30 एनालिस्ट्स में से 25 ने खरीदारी, चार ने होल्ड और एक ने ही सेल रेटिंग दी है।


कैसी है कारोबारी सेहत

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 279 करोड़ रुपये पर ही बना रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 578 करोड़ रुपये पर बना रहा। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 17% उछलकर 4,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 24 जुलाई 2024 को यह 1247.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इस हाई से 5 ही महीने में यह 29 फीसदी से अधिक टूटकर 20 दिसंबर 2024 को 884.00 रुपये पर आ गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से शेयर 20 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुके हैं लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 14 फीसदी डाउनसाइड है।

ATC Energies IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹118 के शेयर ने आईपीओ निवेशकों को दिया शॉक

Shri Ahimsa Naturals IPO Listing: 119 का शेयर ₹140 पर लिस्ट, आईपीओ को भी मिली थी ताबड़तोड़ बोली

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।