Credit Cards

Zee Entertainment Shares: प्रमोटर्स की योजना पर चढ़े शेयर, लेकिन ब्रोकरेज फर्म इस बात का कर रहे इंतजार

Zee Entertainment Shares: प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयर आज उछल गए। इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं लेकिन एक खास बात का इंतजार भी कर रहे हैं, तभी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। जानिए प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कितनी बढ़ेगी और ब्रोकरेज फर्म किस बात का इंतजार कर रहे हैं?

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment Shares: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा।

Zee Entertainment Shares: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा और शेयर करीब 4% उछल गए। यह तेजी प्रमोटर्स की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना के चलते आई है। प्रमोटर्स की इस योजना पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं लेकिन प्रमोटर्स के निवेश का इस्तेमाल कैसे होगा, इसे लेकर स्पष्टता का भी इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते जी एंटरटेनमेंट के शेयर इंट्रा-डे में आज बीएसई पर 3.91% उछलकर ₹143.35 पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.49% की बढ़त के साथ ₹140.00 पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 18 जून 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹165.10 और इस साल 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹89.29 पर था।

Zee Entertainment के प्रमोटर्स की क्या है योजना?

जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटर्स की योजना अपनी हिस्सेदारी को 4.28% से बढ़ाकर 18.39% पर ले जाने की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹2237 करोड़ की नगदी में करीब 17 करोड़ फुल्ली कंवर्टिबल वारंट्स जारी करने की मंजूरी दी। ये वारंट ₹132 के भाव पर जारी होंगे। इससे पहले मार्च महीने में कंपनी के प्रमोटर्स ने ओपन मार्केट से कंपनी के 27 लाख शेयर खरीदे थे और उनकी हिस्सेदारी 3.99% से बढ़कर 4.28% पर पहुंच गई। अब उन्हें प्रिफरेंशियल इश्यू होना है जिस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेना है और इसके लिए 10 जुलाई को एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।


क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इस पैसे का इस्तेमाल कैसे होगा, इसका खुलासा अभी तो नहीं हुआ है लेकिन पूंजी के आवंटन पर नजर रहेगी। अभी के हिसाब से ब्रोकरेज फर्म को प्रमोटर्स का कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ना पॉजिटिव दिख रहा है लेकिन कमाई के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया क्योंकि फंड के इस्तेमाल को लेकर स्पष्टता का इंतजार है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखने का फैसला किया है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹125 से बढ़ाकर ₹150 कर दिया है। एक और ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को पूंजी के इस्तेमाल पर स्पष्टता का इंतजार है और साथ ही टीवी ऐड में बड़े पैमाने पर रिकवरी का इंतजार है। कोटक ने इसकी रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹127 पर फिक्स किया है।

Hyundai Motor India Shares: इस फैसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू का शेयरों ने मनाया जश्न, कमजोर मार्केट में भी खरीदारी का रुझान

Sterlite Tech Share Price: दो दिनों में 37% का उछाल, आखिर निवेशक क्यों खरीद रहे शेयर?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।