Maruti Suzuki Shares: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर आज सुस्त मार्केट में भी 4% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। निफ्टी ने आज पहली बार 25 हजार का लेवल पार किया लेकिन उसके बाद से ही यह एक छोटे रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। वहीं मारुति की बात करें तो जून तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इसके शेयर 4 फीसदी उछलकर 13,675 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेजेज ने शानदार जून तिमाही के चलते इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया जिससे शेयरों की चमक और बढ़ी। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इस मुनाफावसूली के चलते आज BSE पर यह 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 13,300.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 16 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 9256.75 रुपये पर था।
Maruti Suzuki का अब क्या है टारगेट प्राइस?
जेफरीज और नुवामा इंस्टीट्यूशनल, दोनों ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज ने इसे 15200 रुपये और नुवामा ने 16 हजार रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेजेज का कहना है कि जून तिमाही में कंपनी का परफॉरमेंस उम्मीद से बेहतर रही। इसे औसतन बिक्री भाव के हाई होने और मार्जिन में सुधार से सपोर्ट मिला। हालांकि नोमुरा और BofA ने मांग में सुस्ती के चलते इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। इसके बावजूद दोनों ने ही टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मार्जिन में सुधार के बने रहने की उम्मीद पर नोमुरा में इसका टारगेट प्राइस 13133 रुपये और BofA ने 14200 रुपये पर फिक्स किया है। नोमुरा के एनालिस्ट्स का कहना है कि सुस्त मांग और कॉम्पटीशन के चलते इसके मार्केट शेयर पर असर पड़ सकता है तो BofA (बैंक ऑफ अमेरिका) का कहना है कि जब तक छोटे कारों की बिक्री में रिकवरी नहीं होती, इसकी फिर से रेटिंग नहीं हो पाएगी।
मारुति सुजुकी के लिए कैसी रही जून तिमाही
चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में कंपनी की नेट बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 47 फीसदी उछलकर 3,649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी 51 फीसदी उछलकर 4,502 करोड रुपये और EBITDA मार्जिन 3.50 फीसदी उछलकर 12.7 फीसदी पर पहुंच गया। इसके मार्जिन में सुधार कमोडिटी की कीमतों में गिरावट, बेहतर ऑपरेटिंग लेवरेज, लागत में कटौती की कोशिशों और बेहतर फॉरेन एक्सचेंज मूवमेंट्स के चलते हुआ।
वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी की बिक्री कई सेगमेंट्स में गिर गई। मिनी सेगमेंट में 23.7 फीसदी, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 10 फीसदी और इन दोनों सेगमेंट्स को मिलाकर 12.4 फीसदी की गिरावट रही। मिड-साइज सेगमेंट में भी सालाना आधार पर 42.2 फीसदी की गिरावट रही। इसके बावजूद मारुति सुजुकी ने जून तिमाही में 5.2 लाख गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर 4.8 फीसदी अधिक रही। घरेलू बिक्री 3.8 फीसदी उछलकर 4.5 लाख यूनिट्स और एक्सपोर्ट सेल्स 11.6 फीसदी बढ़कर 70,560 यूनिट्स पर पहुंच गई।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।