शेयर बाजार में कब बनेगा नया रिकॉर्ड? ऑलटाइम हाई से बस 400 अंक दूर सेंसेक्स, निफ्टी 75 अंक पीछे
Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के दौरान करीब 1.25 फीसदी तक उछल गए, जो इनमें पिछले 5 महीनों में आई सबसे बड़ी तेजी है। इस तेजी के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी अब अपने ऑलटाइम हाई के बेहद करीब पहुंच गए हैं। सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 400 अंक दूर है
Share Markets: निफ्टी अब अपने ऑलटाइम हाई से सिर्फ 75 अंक पीछे है
Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के दौरान करीब 1.25 फीसदी तक उछल गए, जो इनमें पिछले 5 महीनों में आई सबसे बड़ी तेजी है। इस तेजी के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी अब अपने ऑलटाइम हाई के बेहद करीब पहुंच गए हैं। सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 400 अंक दूर है। निफ्टी भी अपने ऑलटाइम हाई से सिर्फ 75 अंक पीछे है। तीन दिन की गिरावट के बाद यह मजबूत रिकवरी निवेशकों के लिए राहत लेकर आई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे मजबूत संकेत, अमेरिका में अगले महीने ब्याज दरें घटने की उम्मीद और RBI गवर्नर के नरम रुख ने भारतीय बाजारों के सेंटीमेंट को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही पॉजिटिव माहौल बना रहा, तो बाजार जल्द ही अपना नया ऑलटाइम हाई छू सकता है।
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, “आज की तेजी का सबसे अच्छी बात यह रही कि बाजार के सभी सेक्टर ने इस रैली में भाग लिया। ऐसी चौतरफा तेजी भरोसे और सेंटीमेंट को मजबूत करती हैं।”
प्रवेश गौर ने कहा कि ग्लोबल मार्केट्स से मिले मजबूत संकेतों के चलते, बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। इससे लगातार तीन दिनों से गिरावट झेल निवेशकों और ट्रेडर्स को कुछ राहत मिली। ग्लोबल रिस्क सेटीमेंट में भी सुधार देखा गया, जिससे निचले स्तर पर नई खरीदारी को सपोर्ट मिला। अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद ने शेयर मार्केट के इस सेटीमेंट को और मजबूत दी। मेटल और PSU बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी आज तगड़ी छलांग लगाई।
नई ऊंचाई? निफ्टी पहुंच सकता है 26,500 पर
गौर ने कहा कि अगर निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई 26,277 को निर्णायक रूप से पार कर लेता है, तो यह निकट भविष्य में 26,500 तक पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा, “टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने 20-SMA के पास निचले स्तरों का टेस्ट करने के बाद एक उछाल दिखाया है। इंडेक्स फिलहाल 9-DMA और 20-DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट-टर्म पुलबैक रैली का संकेत देता है। हालांकि, यह अभी भी 26,200–26,277 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस जोन के आसपास कारोबार कर रहा है, जो अपर ट्रेंडलाइन और पहले के सप्लाई जोन से मेल खाता है। इस स्तर के ऊपर टिके रहने पर ही 26,400–26,500 की राह मजबूत होगी।"
गौर ने कहा, "नीचे की तरफ, 25,800–25,750 एक अहम तत्काल सपोर्ट बना हुआ है, इसके बाद 25,500 के पास एक मजबूत बेस है, जहां 50-दिन कों मूविंग एवरेज है। मोमेंटम इंडिकेटर भी इस ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं।"
तेजी में अभी और दम बाकी?
बोनान्जा (Bonanza) के टेक्निकल एनालिस्ट ड्रमिल विथलानी का भी कहना है कि आज की तेजी केवल एक अस्थायी उछाल नहीं है, बल्कि इसके पीछे मजबूत बेस है।
उन्होंने कहा, "आज की मार्केट रैली मंथली एक्सपायरी पर शॉर्ट-कवरिंग, PSU बैंकों और मेटल स्टॉक्स से मजबूत सपोर्ट, और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से आई है। FIIs ने अपने शॉर्ट पोजिशन में तेजी से कमी की है, जिससे ऊपर की ओर मोमेंटम और मजबूत हुआ। टेक्निकल स्ट्रक्चर भी मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में हायर हाई और हायर लो के स्ट्रक्चर बन रहे हैं, जो यह संकेत देती हैं कि हर गिरावट पर खरीदारी हो रही है।"
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।