China Defense Stocks: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले 3 दिनों से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खासकर उन कंपनियों के स्टॉक्स ने छलांग लगाई है जो पाकिस्तान को हथियार और लड़ाकू विमान सप्लाई करती हैं। यह तेजी उन खबरों के बाद आई जिसमें पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के लड़ाकू विमानों का मुकाबले करने के चीन से खरीदे J-10C फाइटर जेट्स को तैनात किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बुधवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के साथ हुई ताजा झड़प में J-10C फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। ये विमान चीन की सरकारी कंपनी AVIC की सहायक इकाई AVIC चेंग्दू एयरक्राफ्ट की ओर बनाए जाते हैं। इसकी लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर बनाने वाली एक और सहायक कंपनी, AVIC एयरोस्पेस के शेयर हांग कांग शेयर बाजार में लिस्टेड है। शुक्रवार को इसमें 6 फीसदी तक की देखने को मिली।
वहीं शेनजेन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड AVIC चेंग्दू एयरक्राफ्ट के शेयरों में 16% तक उछाल आया। स्थानीय समयानुसार सुबह 11.40 बजे यह 8.31% ऊपर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बुधवार को इसके शेयरों में 17.05% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले अक्टूबर के बाद से इसमें किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी थी।
सैन्य और नागरिक जहाजों का निर्माण करने वाली चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के शेयरों में 0.4% की मामूली वृद्धि हुई।
एस. राजरत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के रिसर्च फेलो यांग जी के मुताबिक, "पाकिस्तान चीन से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा देश है। इसमें लड़ाकू विमान, एयर डिफेंस सिस्टम, नौसैनिक जहाज और ड्रोन शामिल हैं।" स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, साल 2020 से 2024 के बीच चाइनीज हथियारों के कुल एक्सपोर्ट का 60% से अधिक हिस्सा पाकिस्तान को गया।
CSIS के डिफेंस एक्सपर्ट सेथ जोन्स ने कहा, “यह पूरी तरह मुमकिन है कि पाकिस्तान ने भारतीय हमलों के जवाब में चीन के लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया हो। इससे चीन के हथियारों की मांग को लेकर एक अच्छी तस्वीर बनती है।”
क्वांटम स्ट्रैटेजी के एनालिस्ट डैविड रोशे ने बताया, “चीन के डिफेंस स्टॉक्स में यह तेजी इस सेंटीमेंट को दिखाती है कि अगर भारत-पाक युद्ध बढ़ता है, तो चीन पाकिस्तान को और हथियार उपलब्ध कराएगा और जो नुकसान होगा उसकी भरपाई करेगा।”
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह तेजी स्थायी नहीं, बल्कि एक अस्थायी उछाल भी हो सकती है। उन्होंने कहा, “अब यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह भारत के जवाबी हमलों के बाद और प्रतिक्रिया देता है या यहीं पर रुकता है।”
बता दें कि भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की थी। ये स्ट्राइक पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए थे, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।