Why FMCG stocks Fall: डाबर के कमजोर Q4 नतीजों ने तोड़ी बाकी एफएमसीजी शेयरों की कमर, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1% टूटा

Why FMCG stocks Fall: डाबर के शेयरों में गिरावट का असर आज बाकी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Tata Consumer, ITC, Emami, Colgate Palmolive जैसे शेयर 1-2 फीसदी तक लुढ़के है

अपडेटेड May 08, 2025 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
डाबर के नतीजों के बाद ज़्यादातर एनालिस्टों ने या तो स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया या अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है।

Why FMCG stocks Fall: कमजोर तिमाही नतीजों के चलते एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India) के शेयर गुरुवार 8 मई को इंट्राडे में 4 फीसदी टूटा। डाबर के शेयरों में गिरावट का असर आज बाकी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Tata Consumer, ITC, Emami, Colgate Palmolive जैसे शेयर 1-2 फीसदी तक लुढ़के है।

बता दें कि चौथी तिमाही में डाबर का मुनाफा 8.4% घटकर 312.7 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 341.2 करोड़ रुपये पर रही थी। कंपनी की आमदनी भी सपाट रही। डाबर की आय 2,830.14 करोड़ रही, जो पिछले साल की 2,814.6 करोड़ रुपये पर रही थी।

11.32 बजे के आसपास डाबर का शेयर एनएसई पर 10.60 रुपये यानी 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ 471.50 रुपये के आसपास ट्रेड करता नजर आया।


नतीजों के बाद ज़्यादातर एनालिस्टों ने या तो स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया या अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है। जिसके चलते आज शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है। डाबर इंडिया पर कवरेज करने वाले 32 एनालिस्टों में से 18 ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है जबकि 7 एनालिस्टों ने 'Hold' और 7 एनालिस्टों ने इसे 'Sell' की रेटिंग दी है।

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक की रेटिंग को 'Buy' से घटाकर 'Hold' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस में भी कटौती की है। निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डाबर के टारगेट प्राइस को 570 रुपये से घटाकर 540 रुपये कर दिया है।

शहरी मांग में सुस्ती के कारण चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।  हालांकि, कंपनी को आने वाले महीनों में खपत में सुधार की उम्मीद है।डाबर के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, "भारत में चुनौतियों के बावजूद हमारा ग्लोबल बिजनेस मजबूत रहा। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में मांग में सुधार होगा।"

इन एफएमसीजी शेयरों में दिखा दबाव

डाबर के शेयरों में गिरावट का असर आज बाकी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Tata Consumer का शेयर करीब 2% गिरकर 1,124 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा,जबकि ITC के शेयर 1.5% से ज्यादा की गिरावट के साथ 425 रुपये पर नजर आया। वहीं अन्य एफएमसीजी कंपनी Colgate Palmolive और Emami में भी दबाव देखने को मिल रहा है। इस बीच Hindustan Unilever (HUL), Varun Beverages और Nestle India के शेयरों में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

हालांकि, कुछ FMCG स्टॉक्स ऐसे भी जो बढ़त पर कामकाज कर रहे है। इनमें से Radico Khaitan का शेयर एक ऐसा ही शेयर है। Radico Khaitan का शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,478 रुपये पर नजर आ रहा है। इस बीच Godrej Consumer Products, United Breweries, Patanjali Foods और Britannia Industries हरे निशान में कामकाज करते हुए नजर आए।

Stock Market: आज का हीरो ऑफ द डे बनेगा ये ऑटो स्टॉक, इन शेयरों में भी दिखेगा तेजी का दम

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।