Credit Cards

Natco Pharma में 6% का तगड़ा उछाल, दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले पर शेयर रॉकेट

Natco Pharma Shares Jump: दिग्गज फार्मा कंपनी नाटको फार्मा के शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले पर निवेशक लहालोट हो उठे और धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी करने लगे। चेक करें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने आखिर क्या आदेश सुनाया है जिस पर नाटको फार्मा के शेयर रॉकेट बन गए

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
Natco Pharma Shares Jump: घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के माहौल में नाटको फार्मा के शेयर अपनी एक खास वजह से रॉकेट बन गए।

Natco Pharma Shares Jump: घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के माहौल में नाटको फार्मा के शेयर अपनी एक खास वजह से रॉकेट बन गए। दिल्ली हाई कोर्ट ने कंपनी से जुड़े एक मामले में पहले के एक आदेश को बरकरार रखा है। कोर्ट के इस कदम का जश्न शेयरों ने मनाया और यह 6% से अधिक उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.81% की बढ़त के साथ ₹844.55 पर  बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 6.04% उछलकर ₹862.65 पर पहुंच गया था।

कोर्ट के किस आदेश पर झूमा Natco Pharma?

दिल्ली हाई कोर्ट ने स्विटजरलैंड की दवा कंपनी रोश (Roche) की स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) दवा रिसडिप्लाम (Risdiplam) की जेनेरिक दवा को भारत में बेचने की मंजूरी देने के फैसले को बरकरार रखा है। बता दें कि मार्च 2025 में एकल जज की खंडपीठ के दिए गए आदेश के खिलाफ रोश ने याचिका दायर की थी। इसमें जनहित के आधार पर जेनेरिक दवा की बिक्री पर रोक लगाने से इनकार किया गया था और कहा था कि जिंदगी बचाने वाली दवा सस्ती और सुलभ बनी रहनी चाहिए।


रोश अपनी दवा को Evrysdi ब्रांड नाम से बेचती है। रिसडिप्लाम का इस्तेमाल एसएमए के इलाज में होता है। यह एक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है जिसके चलते मांसपेशिया लगातार कमजोर होती है और मोटर फंक्शन का नुकसान होता है। अब इसकी जेनेरिक दवा की बिक्री के लिए नाटको फार्मा को मंजूरी से इसे तुरंत लॉन्च करने का रास्ता साफ हो गया है।

नाटको फार्मा का कहना है कि वह इस दवा की एक बॉटल को अधिकतम ₹15,900 के अधिकतम खुदरा भाव पर लॉन्च करेगी। इसकी तुलना रोश की दवा से करें तो काफी बचत है क्योंकि रोश ने अपनी आयातित दवा की कीमत करीब ₹6 लाख रखी है। कंपनी का कहना है कि इसकी योजना अपनी दवा को और सस्ता करने की है ताकि यह मरीजों को और सस्ते में उपलब्ध हो सके।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

नाटको फार्मा के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ₹1504.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई लेवल से यह चार महीने में 56.11% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹660.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 3 ने इसे खरीदारी और 2 ने होल्ड और 6 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1480 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹712 है।

Trump Tariffs: फार्मा सेक्टर को राहत, इन दवाओं पर नहीं लगेगा अमेरिकी टैरिफ

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।