Credit Cards

Trump Tariffs: फार्मा सेक्टर को राहत, इन दवाओं पर नहीं लगेगा अमेरिकी टैरिफ

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने दुनिया भर को हिला दिया है। लेटेस्ट में उन्होंने फार्मा सेक्टर पर भी टैरिफ का ऐलान किया। हालांकि अब सामने आ रहा है कि ट्रंप सरकार ने खास प्रकार की दवाईयों को राहत दी है और इस पर टैरिफ लगाने की कोई योजना भी नहीं है। डिटेल्स में पढ़ें

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs: ट्रंप सरकार का कहना है कि विदेशी धरती से आने वाली जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ लगाने की कोई योजना नहीं है।

Trump Tariffs: ट्रंप सरकार का कहना है कि विदेशी धरती से आने वाली जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ लगाने की कोई योजना नहीं है। अमेरिकी बाजार में बिकने वाली अधिकतर विदेशी दवाओं पर टैरिफ लगाने को लेकर महीनों की बहस के बाद ट्रंप सरकार ने यह बयान जारी किया है। पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि 1 अक्टूबर से ब्रांडेड दवाओं पर 100% की दर से टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि इसमें भी उन्होंने जेनेरिक दवाओं का जिक्र नहीं किया था। हालांकि ट्रंप ने फिर इन पर टैरिफ लगाने में देरी की और दवा कंपनियों से बातचीत को मंजूरी दी।

क्या कहना है ट्रंप सरकार का?

अमेरिकी सरकार ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट ऑफ 1992, के सेक्शन 232 के तहत कई फार्मा प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट्स पर ड्यूटी को लेकर विचार कर रही है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन जेनेरिक दवाओं पर सेक्शन 232 लगाने का यानी टैरिफ लगाने का विचार नहीं कर रही है। टैरिफ को लकर जांच कर रही कॉमर्स डिपार्टमेंट का भी कहना है कि जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस पर अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हुआ है और आने वाले हफ्तों में इसमें बदलाव हो सकता है। कुश देसाई का कहना कि इस मुद्दे पर कॉमर्स डिपार्टमेंट और व्हाइट हाउस के बीच कोई मतभेद नहीं है।


बता दें कि अमेरिकी में जेनेरिक दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग को वापस कैसे लाया जाए और इसमें टैरिफ क्या मदद कर सकता है, इस पर अमेरिकी सरकार में महीनों से चर्चा हो रही है। फिलहाल ट्रंप सरकार का कहना है कि एंटीबॉयोटिक्स, हार्ट से जुड़ी दवाईयां और अन्य सामान्य दवाएं जो हर दिन अमेरिका में खाई जा रही दवाईयों का 90% हिस्सा है, इन पर टैरिफ लगाने का इरादा नहीं है। बता दें कि इनमें सेअधिकतर विदेशों से आती है।

पलट गए ट्रंप?

जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ नहीं लगाने का फैसला ट्रंप सरकार की पहले की नीति के विपरीत है। इससे पहले अप्रैल में जब फार्मा सेक्टर पर टैरिफ को लेकर ऐलान हुआ था तो कहा गया था कि इसके दायरे में नॉन-जेनेरिक के साथ जेनेरिक दवाएं और इनके इनग्रेडिएंट्स भी आ सकती हैं। जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ नहीं लगाने की योजना ट्रंप के चुनावी वादे के भी विपरीत है। वर्ष 2023 के एक चुनावी वीडियो में ट्रंप ने कहा था कि वह सभी जरूरी दवाओं के उत्पादन को अमेरिका में वापस लाने के लिए टैरिफ और आयात प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे। उन्होंने कई सामान्य जेनेरिक दवाओं का जिक्र भी किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।