Pharma stocks: अमेरिका में बायोसिक्योर एक्ट (Biosecure Act) को मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार 19 दिसंबर को भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कई दवा कंपनियों के शेयर 5 प्रतिशत तक उछल गए। सुबह 11:15 बजे के आसपास निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.65% की तेजी के साथ 22,704.30 पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 1.35% से ज्यादा चढ़कर 22,863 के स्तर तक भी पहुंच गया था।
फार्मा शेयरों में क्यों आई तेजी?
अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2026 के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (NDAA) को मंजूरी दी। यह करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का बिल है, जिसे अमेरिकी संसद पिछले 65 सालों से लगातार पास करती आ रही है। इससे पहले यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पास हो चुका था और अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा।
बायोसिक्योर एक्ट का मकसद अमेरिका की बायोटेक सप्लाई चेन में चीन के असर को कम करना और बायोटेक जासूसी जैसे जोखिमों से सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे अमेरिका चीन पर अपनी निर्भरता घटाने की कोशिश करेगा, वैसे-वैसे भारत इस बदलाव का बड़ा लाभार्थी बन सकता है। इसी उम्मीद ने भारतीय फार्मा शेयरों को मजबूती दी है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी के मुताबिक, बायोसिक्योर एक्ट के ताजा संस्करण में किसी खास चीनी कंपनी का नाम नहीं लिया गया है। हालांकि अमेरिका के रक्षा विभाग ने संकेत दिया है इससे चीन की बड़ी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) इससे प्रभावित हो सकती है। इससे भारतीय CDMO कंपनियों, खासतौर पर डिवीज लैबोरेटरीज को फायदा मिलने की संभावना है।
वहीं मैक्वेरी का कहना है कि क्षमता विस्तार और मजबूत रेगुलेटरी ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए डिवीज लैबोरेटरीज इस कानून से सबसे ज्यादा लाभ उठाने की स्थिति में है। कंपनी की मजबूत प्यूरिफिकेशन क्षमताएं और लगातार रेगुलेटरी अप्रूवल्स इसे दूसरों से आगे रखती हैं।
फार्मा शेयरों में आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी वॉकहार्ड (Wockhardt) के शेयरों में देखने को मिली। यह शेयर 5% चढ़कर 1,446.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया और निफ्टी फार्मा इंडेक्स का टॉप गेनर रहा।
इसके अलावा लॉरेस लैब्स के शेयरों में करीब 3%, जबकि डिवीज लैबोरेटरीज में लगभग 2% की बढ़त दर्ज की गई। अजंता फार्मा और बायोकॉन के शेयर 1% से ज्यादा चढ़े।
पिरामल फार्मा, अरबिंदो फार्मा, सिप्ला और ग्लैंड फार्मा के शेयरों में भी करीब 1% तक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही मैनकाइंड फार्मा, ल्यूपिन, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, जायडस लाइफसाइंसेज, एबॉट इंडिया, सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज, IPCA लैबोरेटरीज और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर भी हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आए।
हालांकि सेक्टर में तेजी के बीच कुछ फार्मा शेयर ट्रेंड के उलट चलते दिखे। JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, एल्केम लैबोरेटरीज और टोरेंट फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई और ये लाल निशान में कारोबार करते रहे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।