Credit Cards

इस NBFC की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी अबू धाबी की कंपनी, ₹8850 करोड़ में हुई डील, शेयर फिर भी 5% टूटा

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार 3 अक्टूबर को 5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) इस कंपनी की 43.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए IHC इस कंपनी में 8,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
Sammaan Capital Shares: पिछले 6 महीने में सम्मान कैपिटल के शेयरों का भाव 41 फीसदी तक चढ़ चुका है

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार 3 अक्टूबर को 5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) इस कंपनी की 43.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए IHC इस कंपनी में 8,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सम्मान कैपिटल ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी को प्रेफरेंशियल इश्यू के आधार पर शेयर आवंटित किए जाएंगे। इस डील में शेयरों का भाव 139 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जबकि अभी इसका मौजूदा बाजार भाव करीब 165 रुपये चल रहा है।

इस निवेश को IHC की सहयोगी कंपनी एवेनिर इन्वेस्टमेंट आरएससी (Avenir Investment RSC) के जरिए किया जाएगा। यह कंपनी 139 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सम्मान कैपिटल के 3 करोड़ इक्विटी शेयर और 30.67 करोड़ कनवर्टिबल वारंट खरीदेगी। नियमों के मुताबिक, IHC को इस डील के पूरा होने के बाद कंपनी की अतिरिक्त 6% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर भी लाना होगा।

कारोबार के अंत में, सम्मान कैपिटल के शेयर एनएसई पर 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ 164.32 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस गिरावट के बावजूद पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18.5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 41 फीसदी तक चढ़ चुका है।


बता दें कि सम्मान कैपिटल, देश की प्रमुख नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) कंपनी है। इसकी देशभर के 150 शहरों और कस्बों में करीब 220 शाखाएं हैं। कंपनी में 4,400 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

IHC का बयान

अबू धाबी मुख्यालय वाली इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने एक बयान में कहा कि यह निवेश को भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में उसके लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट को दिखाता है। कंपनी के CEO सैयद बसार शुएब ने कहा, "हमें सम्मान कैपिटल की होम ओनरशिप और छोटे बिजनेसों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता ने प्रभावित किया है। यह 1 अरब डॉलर का निवेश कंपनी के अगले ग्रोथ साइकल का सपोर्ट करेगा। इसमें एआई आधारित लेंडिंग और क्रेडिट सॉल्यूशंस भी शामिल हैं। यह डील भारत के फाइनेंशियल इकोसिस्टम में हमारी भूमिका को और मजबूत बनाएगी।"

वहीं सम्मान कैपिटल के MD और CEO गगन बंगा ने इस मौके पर कहा, "IHC परिवार का हिस्सा बनना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। IHC की ग्लोबल विशेषज्ञता और तकनीकी ताकत का लाभ उठाकर हम किफायती हाउसिंग और मिड-मार्केट मॉर्टगेज ऑफरिंग्स को और मजबूत करेंगे। यह डील हमें तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगी।"

IHC का भारत में बढ़ता निवेश

IHC एक ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म है, जिसका मुख्यालय अबू धाबी में है। इसकी गिनती दुनिया की सबसे बड़ी इनवेस्टमेंट फर्म में होती है। इसका मार्केट कैप AED 881.6 अरब (लगभग 239.9 अरब डॉलर) है। हाल के सालों में IHC ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल निवेश किए हैं। इनमें अदाणी ग्रुप और हल्दीराम्स के साथ हुए कई डील्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 5 दिन में 35% चढ़ा टाटा ग्रुप का यह शेयर, इन 2 कारणों से खरीदने की लूट, बनाया नया रिकॉर्ड हाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।