Sensex पहली बार 72000 के पार बंद, क्यों आई मार्केट में बंपर तेजी? अब ये है रुझान

Why Sensex-Nifty reached to record high: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सेंसेक्स पहली बार 72 हजार और निफ्टी 21600 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) भी पहली बार 48200 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। जानिए मार्केट में इस तेजी की वजह क्या है और आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
आज दोपहर में थोड़ी मुनाफावसूली हुई लेकिन इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार वापसी की और रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।

Why Sensex-Nifty reached to record high: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सेंसेक्स पहली बार 72 हजार और निफ्टी 21600 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) भी पहली बार 48200 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के अलावा भी कई बातों ने सेंसेक्स और निफ्टी को तगड़ा सपोर्ट दिया जिसके चलते ये दोनों इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। निफ्टी 50 आज 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21,654.75 और सेंसेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 72,038.43 पर बंद हुआ है।

इन वजहों से Sensex-Nifty रिकॉर्ड हाई पर

वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेत

घरेलू इक्विटी मार्केट को वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों से सपोर्ट मिला। अधिकतर एशियाई मार्केट में अच्छी तेजी रही। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 1.71 फीसदी, जापान का निक्केई 225 भी 1.11 फीसदी, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्ज 0.97 फीसदी, ताइवान का ताइवान वेटेड 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।


HDFC Bank से मिला मजबूत सपोर्ट

सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे अधिक वेटेज एचडीएफसी बैंक का है। बैंक के चेयरमैन अतनु चक्रवर्ती की नियुक्ति को फिर से मंजूरी मिली तो इसके शेयर 1% से अधिक उछल गए। हैवीवेट शेयर होने के चलते इंडेक्सों को इससे सपोर्ट मिला।

Multibagger Stocks: तीन साल में 10 हजार बना ₹5.55 लाख, 9 महीने में 683% रिटर्न, अब भी इस शेयर में है दम

इंडेक्स के अधिकतर शेयर ग्रीन

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ दो शेयर ही आज रेड जोन में बंद हुए हैं और इसमें से भी एक टेक महिंद्रा में तो गिरावट मामूली ही है। वहीं निफ्टी में शामिल 50 शेयरों की बात करें तो इसके 10 शेयर ही लुढ़ककर बंद हुए हैं और इसमें से दो विप्रो और कोल इंडिया तो लगभग फ्लैट भाव पर ही हैं और बाकी में गिरावट एक फीसदी से कम ही है।

अब आगे क्या है रुझान

आज दोपहर में थोड़ी मुनाफावसूली हुई लेकिन इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार वापसी की और रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। एनालिस्ट्स के मुताबिक यह बुलिश रुझान का संकेत है। डिस्काउंट ब्रोकर SAS Online के फाउंडर और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट में पॉजिटिव रुझान दिख रहा है और इस साल यह पॉजिटिव मोड में बंद होने का संकेत दे रहा है। श्रेय का मानना है कि आने वाले कारोबारी दिनों में निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है क्योंकि इसने आज 21500 के तात्कालिक अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार किया है। बैंक निफ्टी की बात करें तो श्रेय का मानना है कि अगर निफ्टी 48 हजार के लेवल को कायम रख सकता है तो यह 48500 के लेवल तक भी पहुंच सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Dec 27, 2023 7:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।