Credit Cards

Share Market: शेयर बाजार इन 5 कारणों से हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, एक झटके में ₹5 लाख करोड़ डूबे

why Share Market is Falling?: शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 950 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी लगभग 300 अंकों का गोता लगाकर 24,400 के नीचे चला गया। बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 457.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। आइए जानते हैं शेयर बाजार में आज की गिरावट के 5 प्रमुख कारण-

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Falls: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार 18 दिसंबर को ब्याज दरों पर बैठक करेगा

Share Market Falls: शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1064 अंक टूटकर बंद हुआ। यहां तक कि इंडेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में रहे। वहीं निफ्टी लगभग 350 अंकों का गोता लगाकर 24,350 के नीचे चला गया। बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का का मार्केट कैप करीब 5 लाख करोड़ रुपये घटकर 455.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार 18 दिसंबर को ब्याज दरों पर बैठक करेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली की।

आइए जानते हैं शेयर बाजार में आज की गिरावट के 5 प्रमुख कारण-

1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक

शेयर बाजार में गिरावट के पीछे सबसे मु्ख्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज 17 दिसंबर से शुरू हो रही अहम दो-दिवसीय बैठक है। बैठक के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। फेडरल रिजर्व की कमेटी इस बैठक के दौरान ब्याज दरों को लेकर फैसला करेगी। शेयर बाजार यह मानकर चल रहा है कि फेडरल रिजर्व इस बैठक के बाद ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती का ऐलान कर सकता है। हालांकि निवेशकों की इससे अधिक दिलचस्पी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान को लेकर है। जेरोम पॉवेल अपने बयान में भविष्य की मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर संकेत देंगे। पावेल का कोई भी अप्रत्याशित कदम या बयान ग्लोबल शेयर मार्केट्स पर नकारात्मक असर डाल सकता है।


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार ने कहा, "ग्लोबल मार्केट्स इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों का इंतजार कर रहा है। अगर फेडरल रिजर्व कम उदार रुख अपनाता है, तो इससे बाजार के सेंटीमेंट को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, ऐसा होने की संभावना नहीं है।"

2. भारत का बढ़ता ट्रेड घाटा

भारत का मर्चेंडाइड ट्रेड घाटा नवंबर में 37.84 अरब डॉलर के अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले अक्टूबर में देश का ट्रेड घाटा 27.14 अरब डॉलर रहा था। इस आंकड़े का असर आज भारतीय रुपये पर भी देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की वैल्यू आज 17 दिसंबर को 84.93 रुपये के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई।

विजयकुमार ने कहा, "भारत का बढ़ता व्यापार घाटा एक बड़ी चिंता है। रुपया कमजोर होने से आईटी और फार्मा कंपनियों जैसे एक्सपोर्टर को फायदा मिलेगा, लेकिन यह इंपोर्ट करने वालों की लागत बढ़ाएगा। इसका असर शेयर प्राइस पर भी दिखने लगा है।"

3. ग्लोबल मार्केट्स से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल स्तर पर कमजोर रुख के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। वहीं अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे।

4. वोलैटिलिटी इंडेक्स 6% उछला

शेयर बाजार में उथल पुथल का संकेत देने वाले वोलैटिलिटी इंडेक्स, India VIX में आज 17 दिसंबर को भारी तेजी देखी गई। इंडेक्स करीब 6 फीसदी उछलकर 14.8 के अंक पर पहुंच गया। वोलैटिलिटी इंडेक्स का बढ़ना बताता है कि निवेशक आने वाले दिनों में शेयर बाजार में अधिक अस्थिरता की उम्मीद कर रहे हैं।

5. हैवीवेट शेयरों का कमजोर प्रदर्शन

भारती एयरटेल, TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक जैसी बड़ी कंपनियों, जिन्हें इंडेक्स हैवीवेट भी कहा जाता है, में आज कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट ने सेंसेक्स और निफ्टी को और नीचे खींच लिया। रियल्टी को छोड़कर आज बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- IKS Health IPO: हर शेयर पर मिलेगा ₹400 का मुनाफा? कंपनी आज करेगी शेयरों का अलॉटमेंट, इस तरीके से करें चेक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।