Credit Cards

IKS Health IPO: हर शेयर पर मिलेगा ₹400 का मुनाफा? कंपनी आज करेगी शेयरों का अलॉटमेंट, इस तरीके से करें चेक

IKS Health IPO: झुनझुनवाला परिवार के निवेश वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) आज 17 दिसंबर को अपने शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 12 से 16 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने इस IPO से करीब 2,498 करोड़ रुपये जुटाए हैं

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
IKS Health IPO: कंपनी के शेयर 405 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे हैं

IKS Health IPO: झुनझुनवाला परिवार के निवेश वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) आज 17 दिसंबर को अपने शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 12 से 16 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने इस IPO से करीब 2,498 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आखिरी दिन यह आईपीओ 52.68 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। कंपनी ने IPO के तहत 1.03 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 54.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 80.64 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में कंपनी को 23.25 गुना और रिटेल निवेशकों के कोटे में 14.55 गुना अधिक बोली मिली। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 5.2 गुना अधिक भरा।

इतने भारी सब्सक्रिप्शन के चलते, अब IKS Health के शेयरों के अलॉटमेंट में भी काफी कड़ा मुकाबला दिखने की उम्मीद है। जिन निवेशकों ने इस IPO के लिए बोली लगाई है, वे अपने आवेदन की स्थिति को बीएसई, एनएसई और आईपीओ की रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।


IKS Health IPO के अलॉटमेंट को BSE की वेबसाइट पर इस तरह चेक कर सकते हैं-

स्टेप 1: अपने मोबाइल या कंप्यूटर में BSE की वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: यहां 'Investors' के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3: इनवेस्टर सर्विसेज के ड्रॉपडाउन मेन्यु से 'Status of Issue Application' के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद 'एप्लिकेशन स्टेटस चेक' के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इश्यू टाइप में इक्विटी का विकल्प चुनें

स्टेप 6: 'इश्यू नेम' में ‘Inventurus Knowledge Solutions Ltd’ पर क्लिक करें

स्टेप 6: अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नबंर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।

रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस-

स्टेप 1: वेबसाइट के लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें (https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html)

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेन्यु से कंपनी के नाम सलेक्ट करें

स्टेप 3: इसके बाद निवेशक PAN या आवेदन संख्या या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरें

स्टेप 4: सबमिट बटन दबाएं और इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।

सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 18 दिसंबर को IKS Health लिमिटेड के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें पैसों के रिफंड की शुरुआत भी उसी दिन की जाएगी। IKS Health के शेयर 19 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

IKS Health IPO GMP

अनलिस्टेड मार्केट में IKS हेल्थ के शेयरों क मजबूत मांग देखी जा रही है। जानकारों के मुताबिक, कंपनी के शेयर मंगलवार को 405 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है ग्रे मार्केट इस IPO के इसके इश्यू प्राइस से करीब 405 रुपये या 30.47% के प्रीमियम पर यानी मुनाफे पर लिस्टिंग होने की उम्मीद कर रहा है। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: विप्रो समेत इन 5 शेयरों में कमाई का मौका, नोट कर लें इनके टारगेट प्राइस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।