Get App

शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? बजट के बाद सेंसेक्स 500 अंक टूटा, इनकम टैक्स में छूट भी रही बेअसर

भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 फरवरी को बजट भाषण के बाद तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 500 अंक गिर गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में इनकम टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स रिजीम के तहत अब सालाना 12 लाख रुपय तक की आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि इसके बावजूद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:19 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Falls: कारोबार में, सेंसेक्स करीब 498 अंक टूटकर 77,006.47 के निचले स्तर तक चला गया

Why Share Market is Falling: भारतीय शेयर बाजारों में आज 1 फरवरी को बजट भाषण के बाद तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 500 अंक गिर गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में इनकम टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स रिजीम के तहत अब सालाना 12 लाख रुपय तक की आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस ऐलान से कंज्मप्शन, घरेलू बचत और निवेशकों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि इन ऐलानों के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।

कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स करीब 498 अंक टूटकर 77,006.47 के निचले स्तर तक चला गया। वहीं निफ्टी लगभग आधा प्रतिशत गिरकर 23,346 के निचले स्तर तक आ गया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला भी थमता हुआ नजर आ रहा है।

शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर उम्मीद से अधिक छूट मिली है। इसके चलते FMCGs कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि कैपिटल एक्सपेंडिचर के मोर्चे पर बाजार को कुछ निराशा मिली है, जिसके चलते पावर और डिफेंस में गिरावट रही। इसके अलावा निवेशकों की मुनाफावसूली ने भी बाजार को आज नीचे लाने में अहम भूमिका निभाई।


केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए करीब 11 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य रखा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि सरकार बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए इस लक्ष्य को 5 से 10 फीसदी के बीच बढ़ा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर के लक्ष्य को 11 लाख करोड़ रुपये पर ही बरकरार रखा है।

इसके अलावा सरकार ने डिफेंस सेक्टर के लिए बजट में कटौती भी की है। मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि इसी के चलते बजट के बाड डिफेंस, रेलवे, कैपिटल गुड्स और L&T जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वीके विजयकुमार ने बताया, "बाजार में गिरावट इस पुरानी कहावत को साबित करती है - 'अफवाह पर खरीदो और खबर पर बेचो'। इस बजट में बाजार की अधिकतर उम्मीदें पूरी हो चुकी हैं, इसलिए अब निवेशकों का ध्यान पहले से चल रही दूसरी चिंताओं पर चला गया है।" इन चिंताओं में FIIs की निकासी, डोनाल्ट ट्रंप की नीतिया और कमजोर तिमाही नतीजे आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार को नहीं पंसद आया बजट भाषण, सिर्फ 82 मिनट में ₹2.41 लाख करोड़ डूबे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Feb 01, 2025 3:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।