Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 5 वजहों से तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी भी 24,850 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजार आज लगातार 5वें दिन हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए। आईटी शेयरों में भारी खरीदारी और ग्लोबल बाजारों में तेजी से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत बना रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 308 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 81,095.37 के स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Rise: इंफोसिस करीब तीन सालों के बाद एक बार फिर शेयर बायबैक की तैयारी में है

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजार आज लगातार 5वें दिन हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए। आईटी शेयरों में भारी खरीदारी और ग्लोबल बाजारों में तेजी से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत बना रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 245.89 अंक या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 81,033.19 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 67.20 अंक या 0.27 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,840.35 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 अहम कारण रहे-

1) आईटी शेयरों में खरीदारी

इंफोसिस करीब तीन सालों के बाद एक बार फिर शेयर बायबैक की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर को इस प्रस्ताव पर विचार करेगे। इस खबर के बाद इंफोसिस के शेयर आज 4.5 फीसदी से अधिक उछल गए। इंफोसिस में तेजी के चलते पूरे आईटी सेक्टर को लेकर सेंटीमेंट मजबूत दिखा। निफ्टी आईटी इंडेक्स सुबह 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 35,095 पर पहुंच गया। विप्रो, टीसीएस और कोफोर्ज जैसी दूसरी बड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।


2) अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

अमेरिका के कमजोर जॉब रिपोर्ट ने निवेशकों की इस उम्मीद को मजबूत किया कि फेडरल रिजर्व अपनी आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला ले सकता है। फेडरल रिजर्व की यह बैठक 16-17 सितंबर को होनी है। HDFC सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड, देवर्ष वकील ने बताया, " शुक्रवार के कमजोर नॉन-फॉर्म पेरोल रिपोर्ट ने अमेरिकी जॉब मार्केट और वहां की इकोनॉमी के संभावित मंदी को लेकर चिंताएं बढ़ा गी है। निवेशक अब इस साल ब्याज दरों में कई कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।"

3) ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशिया में, साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्सबढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट पर, नैस्डेक इंडेक्स ने नया ऑलटाइम हाई छू लिया। S&P 500 इंडेक्स भी चढ़ा, जबकि US स्टॉक फ्यूचर्स भी पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहे थे।

4) जीएसटी दर में कटौती से सेंटीमेंट हुआ बेहतर

रोजमर्रा की जरूरतों और निजी इस्तेमाल की चीजों पर जीएसटी दरों में कटौती की हालिया घोषणा से भी मार्केट के सेंटीमेंट को मजबूती मिली। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "जीएसटी सुधारों का सबसे अधिक ऱयदा ऑटो सेक्टर को हुआ है और 22 सितंबर के बाद भी मांग मज़बूत बने रहने की उम्मीद है।"

5) रुपये में तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 87.95 पर पहुंच गया। हालांकि, भारत पर अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं और ग्लोबल अनिश्चितताओं के कारण ट्रेडर्स सतर्क बने हुए हैं।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

तकनीकी मोर्चे पर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट्स आनंद जेम्स ने कहा, "24,870 के स्तर पर पहुंचते ही तेजी की गति गायब हो गई, जिसे हमने एक महत्वपूर्ण पिवट के रूप में देखा था। ऑसिलेटर आगे की तेजी के लिए अनुकूल बने हुए हैं। निफ्टी एक बार 24,730-870 के स्तर के पार बंद हो जाए, उसके बाद ही कुछ स्पष्टता मिलेगी।"

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: आदित्य बिड़ला ग्रुप के 2 शेयरों में मिल सकता है 27% रिटर्न, मॉर्गन स्टैनली ने लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 09, 2025 1:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।