Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने आदित्य बिड़ला ग्रुप की दो कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इनमें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (Aditya Birla Fashion and Retail) और आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइस ब्रांड्स (Aditya Birla Lifestyle Brands) शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद इन दोनों कंपनियों के शेयर आज 9 सितंबर को कारोबार के दौरान 5 प्रतिशत तक उछल गए।
मॉर्गन स्टैनली ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए 113 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 27% तक की तेजी की संभावना दिखाता है।
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी गेन और बेहतर फंडामेंटल्स की दहलीज पर खड़ी है। साथ ही, भारत के तेजी से बढ़ते लग्जरी सेगमेंट में कंपनी की मजबूत पोजिशनिंग इसे अतिरिक्त बढ़त दिला सकती है।
मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि FY27–28 के दौरान कंपनी की रेवेन्यू CAGR 14% और EBITDA CAGR 27% रहेगी। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक का वैल्यूएशन FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 10x EV/EBITDA पर लगाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्तर पर स्टॉक का वैल्यूएशन आकर्षक दिखता है।
Aditya Birla Lifestyle Brands पर भी दांव
मॉर्गन स्टैनली ने आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइस ब्रांड्स के शेयरों को 'ओवरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरु किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 175 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो सोमवार के बंद भाव से करीब 22% ऊपर है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास कोर लाइफस्टाइल ब्रांड्स और नए लेबल्स का हेल्दी मिक्स है। खासतौर पर रिबॉक (Reebok) जैसे ब्रांड्स कंपनी को ग्रोथ में मदद करेंगे।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25–28 के दौरान कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 10% CAGR रह सकती है। साथ ही इसके मार्जिन और रिटर्न रेशियो में भी सुधार देखने को मिलेगा। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक का वैल्यूएशन FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 13x EV/EBITDA पर लगाया है। मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि अगर कंपनी लगातार मजबूत प्रदर्शन करती है तो इसमें और मल्टीपल एक्सपैंशन की गुंजाइश है।
दोपहर 1 बजे के करीब, आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइस ब्रांड्स के शेयर एनएसई पर 3.88 फीसदी की तेजी के साथ 149.01 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 89.91 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।