ICICI Bank Q2 Result: आईसीआईसीआई बैंक ने आज 18 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाही बैंक के लिए मिली-जुली रही। सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% से अधिक उछलकर करीब ₹12,359 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 3% से अधिक गिरावट आई है। इसी प्रकार ब्याज से बैंक की शुद्ध कमाई भी सालाना आधार पर बढ़ी लेकिन तिमाही आधार पर हल्की फीकी हुई। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.38% के उछाल के साथ ₹1436.70 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था।
ICICI Bank Q2 Result: खास बातें
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडएलोन लेवल पर शुद्ध मुनाफा 5.22% उछलकर ₹12,358.89 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 3.21% की गिरावट आई। ठीक ऐसा ही रुझान बैंक को ब्याज से शुद्ध कमाई यानी नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) में दिखा। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.39% उछलकर ₹21,529.46 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 0.49% की गिरावट आई।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो बैंक का ग्रास एनपीए रेश्यो सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 1.97% और तिमाही आधार पर 1.67% से सुधरकर 1.58% पर आ गया। वहीं नेट एनपीए रेश्यो भी सालाना आधार पर 0.42% और तिमाही आधार पर 0.41% से सुधरकर 0.39% पर आ गया। प्रोविजन्स (टैक्स के अलावा) एंड कंटिजेंसीज की बात करें तो सालाना आधार पर ₹1,233.09 करोड़ और तिमाही आधार पर ₹1,814.57 करोड़ से घटकर सितंबर तिमाही में ₹914. 11 करोड़ रह गया। कैपिटल एडेकेसी रेश्यो सालाना आधार पर 15.35% से सुधरकर 15.76% पर पहुंच गया।
बैंक का टोटल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर सितंबर 2025 तिमाही के आखिरी में 7.68% उछलकर ₹16,12,824.94 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं सीएएसए रेश्यो 39.2% रहा। कुल जमा राशि (Total deposits) 30 सितंबर 2025 तक 7.7% बढ़कर ₹16,12,825 करोड़ रही। घरेलू लोन पोर्टफोलियो साल-दर-साल 10.6% बढ़कर ₹13,75,260 करोड़ हो गया। बैंक की नेटवर्थ इस दौरान ₹2,50,418 करोड़ से बढ़कर ₹3,01,628 करोड़ पर पहुंच गई।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पिछले साल 28 अक्टूबर 2024 को ₹3778.50 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह दस महीने में 64.75% उछलकर 18 अगस्त 2025 को ₹3778.50 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।