Federal Bank Q2 Result: ब्याज से रिकॉर्ड इनकम, लेकिन सितंबर तिमाही 10% गिरकर मुनाफा आया ₹955 करोड़ पर

Federal Bank Q2 Result: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल प्राइवेट सेक्टर लेंडर फेडरल बैंक के लिए सितंबर तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 10% गिर गई लेकिन ब्याज से इसकी नेट इनकम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। साथ ही इसकी एसेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है। चेक करें बैंक के कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
Federal Bank Q2 Result: सितंबर तिमाही में फेडरल बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.6% गिरकर ₹955.3 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान बैंक की नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 5.4% उछलकर ₹2,495 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई।

Federal Bank Q2 Result: फेडरल बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 मिली-जुली रही। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल इस प्राइवेट सेक्टर लेंडर का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट करीब 10% गिर गया। हालांकि इस दौरान बैंक को ब्याज से शुद्ध आय (NII) 5% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.03% की गिरावट के साथ ₹212.40 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था। रेखा झुनझुनवाला की बात करें तो जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक उनके पास बैंक के 5,90,30,060 शेयर हैं जोकि इसकी 2.42% इक्विटी होल्डिंग के बराबर है।

Federal Bank Q2 Result: खास बातें

सितंबर तिमाही में फेडरल बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.6% गिरकर ₹955.3 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान बैंक की नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 5.4% उछलकर ₹2,495 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई जिसे स्थायी मार्जिन और लोन की स्थिर ग्रोथ से सपोर्ट मिला। बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह मजबूत हुई है और सालाना आधार पर ग्रास एनपीए रेश्यो 2.09% से सुधरकर 1.83% और नेट एनपीए रेश्यो 0.57% से बेहतर होकर 0.48% हो गई। बैंक को फीस से इनकम भी 13% बढ़कर ₹886 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया जो नॉन-इंटेरेस्ट रेवेन्यू की लगातार मजबूती को दिखा रहा है।


बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹1,644 करोड़ पर पहुंच गया। RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 1.09% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 11.01% पर रहा। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में बैंक का टोटल डिपॉजिट्स 7.4% उछलकर ₹2.89 लाख करोड़ और नेट एडवांसेज 6.2% बढ़कर ₹2.45 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो 94 बेसिस प्वाइंट्स सुधरकर 31.01% पर पहुंच गया और सीएएसए डिपॉजिट्स 10.7% बढ़कर ₹89,591 करोड़ पर पहुंच गया।

इस दौरान बैंक की टोटल इनकम 3.8% बढ़कर ₹7,824.3 करोड़ पर पहुंच गई। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 73.45% पर मजबूत बनी हुई है और कैपिटल एडेकेसी रेश्यो 15.20% से बढ़कर 15.71% पर पहुंच गई। इस दौरान बैंक की नेटवर्थ करीब 12% बढ़कर ₹34,820 करोड़ पर पहुंच गई।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

फेडरल बैंक के शेयर 3 मार्च 2025 को ₹172.95 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह चार महीने में 27.20% उछलकर 2 जुलाई 2025 को ₹220.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 27 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹265 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹165 है।

Lenskart में IPO से पहले RK Damani और SBI Mutual Fund डालेंगे ₹200 करोड़! इस कारण कंपनी भा रही निवेशकों को

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।