Credit Cards

Yes Bank Q2 Result: सितंबर तिमाही में 18% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी स्थिर

Yes Bank Q2 Result: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के लिए सितंबर तिमाही मिली-जुली रही। सालाना आधार पर बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 18% की रफ्तार से बढ़ा लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 18% की ही गिरावट आई। हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है। चेक करें बैंक के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank Q2 Result: यस बैंक ने आज चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए और इसमें बैंक की सेहत मिली-जुली दिख रही है।

Yes Bank Q2 Result: यस बैंक ने आज चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए और इसमें बैंक की सेहत मिली-जुली दिख रही है। सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन लेवल पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 18% की रफ्तार से बढ़ाकर ₹654 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 18% की गिरावट आई है। बैंक को ब्याज से शुद्ध आय सालाना आधार पर 5% बढ़ी है और एसेट क्वालिटी लगभग स्थिर है। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.03% की गिरावट के साथ ₹212.40 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था।

यस बैंक का विस्तार भी हुआ है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में इसने 43 नए ब्रांचेज खुले। इसमें अब सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हैं जिसके पार 24.2% इक्विटी शेयर हैं। वहीं एसबीआई के पास 10% से अधिक हिस्सेदारी बनी हुई है।

Yes Bank Q2 Result: खास बातें


सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक का प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज ₹297.10 करोड़ से 41.01% बढ़कर ₹418.95 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) सालाना आधार पर 0.5% से बढ़कर 0.6% पर पहुंच गया जबकि नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 2.5% पर पहुंचा। बैंक की इस दौरान नॉन-इंटेरेस्ट इनकम 16.9% उछलकर ₹1,644 करोड़ पर पहुंच गई जिसे फोरेक्स, लोन प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन से फीस से अधिक इनकम से सपोर्ट मिला।

बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.9% बढ़कर ₹1,296 करोड़ पर पहुंच गई जबकि कॉस्ट-टू-इनकम रेश्यो 73% से सुधरकर 67.1% पर पहुंच गया। बैंक ने खर्चों पर सख्ती से नियंत्रण किया और ऑपरेटिंग कॉस्ट सालाना आधार पर महज 0.6% बढ़ी जबकि तिमाही आधार पर इसमें 4.2% की गिरावट आई।

डिपॉजिट्स की बात करें तो सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में यह 6.9% बढ़कर ₹2.96 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इसे सीएसए डिपॉजिट्स में 12.5% की ग्रोथ से सपोर्ट मिला जिसने सीएएसए रेश्यो को 33.7% पर पहुंचा दिया। नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 6.4% बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

यस बैंक के शेयर 12 मार्च 2025 को ₹16.02 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह सात महीने में 51.69% उछलकर 10 अक्टूबर 2025 को ₹24.30 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Federal Bank Q2 Result: ब्याज से रिकॉर्ड इनकम, लेकिन सितंबर तिमाही 10% गिरकर मुनाफा आया ₹955 करोड़ पर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।