Get App

Stock Market Crash: इन 5 कारणों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 850 अंक टूटा, निफ्टी भी 24,700 के पास पहुंचा

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 अगस्त को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 700 अंकों तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24750 के पास पहुंच गया। अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों पर 25% की अतिरिक्त तारीफ लगाए जाने की तारीख नजदीक आने निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है।

Vikrant singhअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 4:07 PM
Stock Market Crash: इन 5 कारणों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 850 अंक टूटा, निफ्टी भी 24,700 के पास पहुंचा
Share Market Fall: अगस्त महीने में विदेशी निवेशक अब तक करीब 28,200 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 अगस्त को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ने करीब 850 अंकों का गोता लगाया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,700 के पास पहुंच गया। अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों पर 25% की अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने की तारीख नजदीक आने से निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है। इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है। इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80,786.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 फीसदी का गोता लगाकर 24,712.05 के स्तर पर बंद हुआ। यहां तक कि FMCGs को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।  बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.34 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी तक टूट गए।

शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1. 25% की अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें