Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 अगस्त को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ने करीब 850 अंकों का गोता लगाया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,700 के पास पहुंच गया। अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों पर 25% की अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने की तारीख नजदीक आने से निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है। इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है। इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है।