Credit Cards

Wipro के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट फिक्स, लेकिन शेयर इस कारण पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Wipro Bonus Issue: विप्रो एक बार बोनस शेयर बांटने जा रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी बोनस इश्यू जारी करेगी। इससे पहले सात बार कंपनी ऐसा कर चुकी है। आज की बात करें तो बोनस इश्यू का शेयरों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है लेकिन उससे पहले एक सौदे के चलते शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement

Wipro Bonus Record Date Fixed: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस का तोहफा देने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। इस ऐलान का हालांकि फिलहाल शेयरों पर कोई खास पॉजिटिव रिस्पांस नहीं दिख रहा है और यह रेड जोन में है। विप्रो के शेयर आज BSE पर यह 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 582.70 रुपये के भाव पर बं हुए हैं। हालांकि इस गिरावट से पहले यह एक कॉन्ट्रैक्ट के विस्तार के चलते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

इंट्रा-डे में यह 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 596 रुपये के भाव (Wipro Share Price) पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि इसे लेवल से टूटकर यह इंट्रा-डे में 581.75 रुपये के भाव तक आ गया था। पिछले साल 28 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 393.20 रुपये पर था।

Wipro Bonus की क्या है रिकॉर्ड डेट?


विप्रो अपने शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर एक शेयर बोनस में देगी। कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड 3 दिसंबर 2024 फिक्स किया है। कंपनी ने बोर्ड के इस फैसले की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। बोनस के प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी के दो महीने के भीतर यानी 15 दिसंबर 2024 तक निवेशकों के डीमैट खाते में बोनस शेयर क्रेडिट हो जाएगा। कंपनी ने पहली बार 1971 में बोनस शेयर बांटा था और उसके बाद से यह 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और 2019 में बोनस शेयर जारी कर चुकी है।

किस कॉन्ट्रैक्ट पर शेयर पहुंचे थे रिकॉर्ड हाई पर?

विप्रो के शेयरों को आज इटली की ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस की ग्लोबल लीडर Marelli के साथ चार साल के 10 करोड़ डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन से तगड़ा सपोर्ट मिला। इस साझेदारी को बढ़ाने का मकसद मैरेली के क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने और इसके प्रोडक्ट्स-सर्विसेज को मार्केट में लाने की स्पीड तेज करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत विप्रो के फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज के जरिए मैरेली के मिलान डेटा सेंटर लोकल सर्वर रूम को एक सेंट्रलाइज्ड क्लाउड इंफ्रा पर लाया जाएगा। इससे कारोबार कंसालिडेट हो जाएगा और मैरेली फटाफट फैसले ले सकेगी।

Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स में तेजी रहेगी जारी? इस कारण शेयरों पर टूटे निवेशक, आगे ये है रुझान

NTPC Green: 3% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट, निकाल लें मुनाफा या अभी और आएगी तेजी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।