Wipro shares: देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) के शेयर आज 17 अप्रैल को बाजार खुलते ही 6% तक गिर गए। कंपनी ने एक दिन पहले अपनी वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कम रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट आई। कई ब्रोकरेज हाउसों ने अगले वित्त वर्ष के कमजोर ग्रोथ अनुमानों और ग्लोबल अनिश्चतताों को देखते विप्रो के शेयरों की रेटिंग घटा दी है और इसके प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है।