Get App

Wipro Shares: विप्रो का शेयर 6% टूटा, इस वजह से बेचने की लग गई होड़, अभी 20% और गिर सकता है भाव?

Wipro shares: देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) के शेयर आज 17 अप्रैल को बाजार खुलते ही 6% तक गिर गए। कंपनी ने एक दिन पहले अपनी वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कम रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट आई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 9:59 AM
Wipro Shares: विप्रो का शेयर 6% टूटा, इस वजह से बेचने की लग गई होड़, अभी 20% और गिर सकता है भाव?
Wipro shares: कई ब्रोकरेज हाउसों ने कमजोर गाइडेंस के चलते विप्रो के शेयरों की रेटिंग घटा दी है

Wipro shares: देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) के शेयर आज 17 अप्रैल को बाजार खुलते ही 6% तक गिर गए। कंपनी ने एक दिन पहले अपनी वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कम रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट आई। कई ब्रोकरेज हाउसों ने अगले वित्त वर्ष के कमजोर ग्रोथ अनुमानों और ग्लोबल अनिश्चतताों को देखते विप्रो के शेयरों की रेटिंग घटा दी है और इसके प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है।

सुबह 9.25 बजे के करीब, विप्रो के शेयर एनएसई पर 5.39 फीसदी की गिरावट के साथ 233.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

विप्रो ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 6.4% बढ़कर ₹3,569.6 करोड़ रहा। वहीं उसके ग्रॉस रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 22,504.2 करोड़ रुपये रहा। डॉलर टर्म्स में रेवेन्यू 2.60 अरब डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 1.2% और सालाना आधार पर 2.3% की गिरावट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें