Wipro Share Price: 52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर, टेक्निकल रिसर्च ने दिया ये टारगेट

Wipro ने पिछले 6 महीने में काफी तेजी दिखाते हुए 500 रुपये से भी पार का सफर तय किया है 6 महीने पहले तक शेयर की कीमत 400 रुपये से भी कम थी और करीब एक साल तक शेयर 350-400 रुपये के आसपास ही कारोबार करता हुआ देखा जा रहा था

अपडेटेड Feb 17, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
विप्रो में दिख रही तेजी, 52 वीक हाई पर शेयर

Wipro Share Price: शेयर बाजार में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ स्टॉक्स शेयर मार्केट के साथ तेजी दिखाते हैं तो कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी देखने को मिल रही है। वहीं अब आईटी सेक्टर से जुड़े कुछ शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसमें विप्रो (Wipro) भी शामिल है। विप्रो के शेयर में पिछले कुछ दिनो से काफी तेजी देखने को मिली है और अब शेयर अपने 52 वीक हाई पर भी पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में शेयर में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

500 रुपये के पार शेयर

Wipro ने पिछले 6 महीने में काफी तेजी दिखाते हुए 500 रुपये से भी पार का सफर तय किया है। 6 महीने पहले तक शेयर की कीमत 400 रुपये से भी कम थी और करीब एक साल तक शेयर 350-400 रुपये के आसपास ही कारोबार करता हुआ देखा जा रहा था। हालांकि अब शेयर 500 रुपये के भी पार पहुंच चुका है। 16 फरवरी 2024 को शेयर ने NSE पर 541.95 रुपये पर क्लोजिंग दी। वहीं NSE पर Wipro का 52 वीक हाई 545 रुपये है और इसका 52 वीक लो 352 रुपये है।


स्टॉक चार्ट पर मजबूत

वहीं हाल ही में आईटी फर्म ने हाल ही में घोषणा की कि उसने यूएस-आधारित इंश्योरटेक फर्म एग्ने ग्लोबल इंक और उसकी हैदराबाद स्थित सहयोगी एग्ने ग्लोबल आईटी सर्विसेज का 66 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया है। वहीं टेक्निकल एनालिस्ट्स ने बड़े पैमाने पर सुझाव दिया कि स्टॉक चार्ट पर मजबूत दिख रहा है। इमिडिएट सपोर्ट 530 रुपये पर होगा। और 550 रुपये के स्तर से ऊपर का निर्णायक ट्रिगर और अधिक तेजी लाने की संभावना है।

दिया ये टारगेट

प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, 'अब यह 530 रुपये पर है, आने वाले सत्रों में इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है। स्टॉक ने 529 रुपये के पिछले हाई के ऊपर एक स्पष्ट ब्रेकआउट का संकेत दिया है। यह 545 रुपये के 52 वीक हाई पर कारोबार कर रहा है और मजबूत वृद्धि की प्रवृत्ति बनी हुई है। अगला टारगेट 585-620 रुपये का स्तर है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 17, 2024 3:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।