Get App

Wipro Share Price: 52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर, टेक्निकल रिसर्च ने दिया ये टारगेट

Wipro ने पिछले 6 महीने में काफी तेजी दिखाते हुए 500 रुपये से भी पार का सफर तय किया है 6 महीने पहले तक शेयर की कीमत 400 रुपये से भी कम थी और करीब एक साल तक शेयर 350-400 रुपये के आसपास ही कारोबार करता हुआ देखा जा रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2024 पर 3:56 PM
Wipro Share Price: 52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर, टेक्निकल रिसर्च ने दिया ये टारगेट
विप्रो में दिख रही तेजी, 52 वीक हाई पर शेयर

Wipro Share Price: शेयर बाजार में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ स्टॉक्स शेयर मार्केट के साथ तेजी दिखाते हैं तो कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी देखने को मिल रही है। वहीं अब आईटी सेक्टर से जुड़े कुछ शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसमें विप्रो (Wipro) भी शामिल है। विप्रो के शेयर में पिछले कुछ दिनो से काफी तेजी देखने को मिली है और अब शेयर अपने 52 वीक हाई पर भी पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में शेयर में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

500 रुपये के पार शेयर

Wipro ने पिछले 6 महीने में काफी तेजी दिखाते हुए 500 रुपये से भी पार का सफर तय किया है। 6 महीने पहले तक शेयर की कीमत 400 रुपये से भी कम थी और करीब एक साल तक शेयर 350-400 रुपये के आसपास ही कारोबार करता हुआ देखा जा रहा था। हालांकि अब शेयर 500 रुपये के भी पार पहुंच चुका है। 16 फरवरी 2024 को शेयर ने NSE पर 541.95 रुपये पर क्लोजिंग दी। वहीं NSE पर Wipro का 52 वीक हाई 545 रुपये है और इसका 52 वीक लो 352 रुपये है।

स्टॉक चार्ट पर मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें