Get App

Wockhardt Shares: फार्मा कंपनी के शेयर 19% उछले, अमेरिका से मिली खुशखबरी, नई दवा का आवेदन मंजूर

Wockhardt Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 19% से अधिक उछलकर 1,473.70 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA ने उसकी नई एंटीबायोटिक जैनिच (Zaynich) के लिए न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:08 PM
Wockhardt Shares: फार्मा कंपनी के शेयर 19% उछले, अमेरिका से मिली खुशखबरी, नई दवा का आवेदन मंजूर
Wockhardt Share Price: वॉकहार्ट ने बताया कि उसने अपने एंटीबायोटिक जैनिच का विकास 2011 में शुरू हुआ था

Wockhardt Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 19% से अधिक उछलकर 1,473.70 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA ने उसकी नई एंटीबायोटिक जैनिच (Zaynich) के लिए न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

वॉकहार्ट ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने पहली बार 30 सितंबर को एप्लिकेशन दाखिल किया गया था और इसका स्वीकार होना न सिर्फ कंपनी बल्कि पूरे भारतीय फार्मा इंडस्ट्री के लिए एक “ऐतिहासिक पल” है। कंपनी ने कहा कि "इतिहास में यह पहली बार है कि किसी इंडियन फार्मा कंपनी की ओर से न्यू केमिकल एंटिटी (NCE) के लिए NDA फाइल किया गया है और US FDA ने इसे स्वीकार कर लिया है।"

फार्मा कंपनी ने कहा कि US FDA ने जैनिच के एप्लिकेशन को फास्ट ट्रैक का डेजिग्नेशन दिया है। यह दवा जटिल और अब तक पूरी नहीं हुईं मेडिकल जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखती है। फास्ट ट्रैक के तहत FDA इसकी समीक्षा को प्राथमिकता देगा।

Zaynich क्या है और यह क्यों अहम है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें