Wockhardt Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 19% से अधिक उछलकर 1,473.70 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA ने उसकी नई एंटीबायोटिक जैनिच (Zaynich) के लिए न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।
