Yes Bank share price : यस बैंक आज लाल निशान में कारोबार करता दिख रहा है। स्टॉक गिरावट 19.77 रुपए के आसपास कामकाज कर रहा है। लेकिन निफ्टी बैंक की शुरुआत अच्छी हुई थी। हलांकि बाद में इसमें नरमी आई। ऐसे में एस बैंक पर क्या रणनीति होनी चाहिए और क्या लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इसमें टिके रहना सही होगा इस पर अपनी राय देते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि जब तक यस बैंक 19 रुपए के ऊपर टिका हुआ है। इसमें किसी दिक्कत की बात नहीं है।
राजेश सातपुते ने आगे कहा कि इस एक्सपायरी में एफएंडओ में जो 45 नए स्टॉक आए उनमें से एक Yes Bank भी है। आमतौर पर जब कोई स्टॉक एफएंडओ में आता है तो उसमें एक ट्रैक्शन या मोमेंटम बनता है। इसी लिए लगता है कि एस बैंक में मोमेंटम मिलना चाहिए। साथ में राजेश का ये भी कहना है कि स्टॉक में 19 रुपए पर सपोर्ट है। ऐसे में स्टॉप-लॉस 18.50 रुपए का रखें। ऊपर की तरफ स्टॉक के लिए 22-22.50 रुपए पर एक रजिस्टेंस है। अगर ये स्टॉक 22-22.50 रुपए के ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 26-27 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी इस स्टॉक में नए निवेश की सलाह नहीं होगी। जिनके पास ये शेयर है वे इसमें बनें रहें।
एस बैंक की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल आज ये शेयर बीएसई पर 0.03 रुपए यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19.83 रुपए पर बंद हुआ है। आज इसकी ओपनिंग 19.86 रुपए पर हुई थी। वहीं, कल ये स्टॉक 19.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,458,402 शेयर और मार्केट कैप 62,168 रुपए है। आज का इसका दिन का हाई 19.95 रुपए और दिन का लो 19.72 रुपए रहा।
एस बैंक ने 1 हफ्ते में 2.65 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसने 1.6 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। 3 महीने में इसमें 12.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, जनवरी से अब तक ये शेयर 7.60 फीसदी टूटा है। जबकि 1 साल में इसने 5.44 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि 3 साल में इसने 49.89 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।